दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी एयरलाइन बनी IndiGo, शेयर में जबरदस्त उछाल

Edited By jyoti choudhary,Updated: 10 Apr, 2024 04:33 PM

indigo becomes the world s third largest airline huge jump in shares

भारतीय विमानन सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंडिगो एयरलाइन्स ने इतिहास रच दिया है। अब इंडिगो एयरलाइन्स दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी एयरलाइन बन गई है। उसने मार्केट कैप के मामले में साउथवेस्ट एयरलाइन्स (Southwest Airlines) को पीछे छोड़ दिया है। इंडिगो एयरलाइन्स...

बिजनेस डेस्कः भारतीय विमानन सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंडिगो एयरलाइन्स ने इतिहास रच दिया है। अब इंडिगो एयरलाइन्स दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी एयरलाइन बन गई है। उसने मार्केट कैप के मामले में साउथवेस्ट एयरलाइन्स (Southwest Airlines) को पीछे छोड़ दिया है। इंडिगो एयरलाइन्स का मार्केट कैप अब 17.6 अरब डॉलर हो चुका है। साउथवेस्ट एयरलाइन्स का मार्केट कैप 17.3 अरब डॉलर रह गया है। फिलहाल डेल्टा एयरलाइन्स (Delta Air Lines) 30.4 अरब डॉलर के मार्केट कैप के साथ दुनिया में पहले नंबर पर और रयान एयर (Ryanair Holdings) 26.5 अरब डॉलर मार्केट कैप के साथ दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी एयरलाइन है। कंपनी के शेयर बुधवार को एनएसई और बीएसई पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे।

6 महीने में 50% ऊपर जा चुके हैं शेयर

इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के शेयर पिछले 6 महीने में लगभग 50 फीसदी ऊपर जा चुके हैं। फिलहाल इंडिगो भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन है। ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के अनुसार, एयर चाइना (Air China) इस लिस्ट में 14.5 अरब डॉलर के साथ 5वें नंबर पर, सिंगापुर एयरलाइन्स (Singapore Airlines) 14.3 अरब डॉलर के साथ 6वें, यूनाइटेड एयरलाइन्स (United Airlines) 14.3 अरब डॉलर के साथ 7वें और टर्किश एयरलाइन्स (Turkish Airlines) 13.2 अरब डॉलर मार्केट कैप के साथ 8वें नंबर पर रही है।

एक साल में 10 एयरलाइन्स को पीछे छोड़ा 

पिछले एक साल में इंडिगो का प्रदर्शन शानदार रहा है। ग्लोबल मार्केट कैप में एयरलाइन पिछले 12 महीनों में 10 स्थान ऊपर चढ़ चुकी है। पिछले साल मार्च में इंडिगो का स्थान 14वां था। मॉर्गन स्टैनली ने भी कंपनी के स्टॉक के आगे बढ़ने का अनुमान जताया है। इंडिगो इस बीच अपने ऑपरेशंस भी मजबूत करती जा रही है। बुधवार को कंपनी के शेयर एनएसई पर 4 फीसदी से ज्यादा ऊपर चढ़कर 3795 प्वॉइंट्स पर पहुंच गए थे। उसकी प्रति पैसेंजर कमाई भी बढ़ती जा रही है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!