Nykaa के स्टॉक में आज निवेशकों की कमाई, 20% तक बढ़ा शेयर

Edited By jyoti choudhary,Updated: 11 Nov, 2022 03:56 PM

investors  earnings in nykaa s stock today share increased by 20

मल्टी ब्रांड ब्यूटी रिटेलर नायका का स्टॉक आज 20 प्रतिशत तक चढ़ गया। स्टॉक में ये बढ़त विदेशी निवेशकों के द्वारा निवेश बढ़ाने की खबरे सामने आने के बाद दर्ज हुई हैं। स्टॉक में हाल ही में आईपीओ से पहले के निवेशकों के लिए रखा गया एक साल का लॉक इन पीरियड...

नई दिल्लीः मल्टी ब्रांड ब्यूटी रिटेलर नायका का स्टॉक आज 20 प्रतिशत तक चढ़ गया। स्टॉक में ये बढ़त विदेशी निवेशकों के द्वारा निवेश बढ़ाने की खबरे सामने आने के बाद दर्ज हुई हैं। स्टॉक में हाल ही में आईपीओ से पहले के निवेशकों के लिए रखा गया एक साल का लॉक इन पीरियड खत्म हुआ है। लॉक इन पीरियड के पास आने के साथ ही स्टॉक में गिरावट देखने को मिल रही थी हालांकि नए निवेशकों की एंट्री के साथ एक बार फिर निवेशकों ने स्टॉक में खरीदारी की है।

आज कहां पहुंचा स्टॉक

शुक्रवार के कारोबार में स्टॉक 224.65 के दिन के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया जो कि पिछले बंद स्तर 187.95 से करीब 20 प्रतिशत ऊपर है। स्टॉक का एक साल का उच्चतम स्तर 430 है। वहीं साल का निचला स्तर 163 है। ये स्तर बोनस के बात एडजस्ट किए गए स्तर हैं। बोनस से पहले स्टॉक 1100 के स्तर के करीब कारोबार कर रहा था। कारोबार के दौरान स्टॉक में हल्की नरमी देखने को मिली।

हालांकि शेयर 10 प्रतिशत से ऊपर ही बना रहा। स्टॉक में बढ़त कंपनी में नए बड़े निवेशकों की खरीद की वजह से देखने को मिली है। Segantii India Mauritius ने स्टॉक में 171.75 के औसत भाव से 37.92 लाख शेयर खरीदे हैं। Norges Bank ने 173.35 के औसत से 39.81 लाख शेयर खरीदे हैं। वहीं Aberdeen Standard Asia Focus ने 173.18 के भाव पर 42.72 लाख शेयर लिए हैं।

स्टॉक में लगातार जारी गिरावट

स्टॉक में पिछले एक साल के दौरान लगातार गिरावट देखने को मिली है। स्टॉक पिछले साल नवंबर के अंत में 400 (बोनस के बाद के स्तर) से ऊपर था, फिलहाल आज के बढ़त के बाद भी स्टॉक 225 के स्तर से भी नीचे है यानि एक साल में स्टॉक करीब 40 प्रतिशत टूट चुका है। यही वजह है कि सकारात्मक संकेत मिलते ही कारोबारियों ने स्टॉक में खरीद की है। 10 नवंबर को ही शेयर एक्स बोनस ट्रेड हुए हैं। हर स्टॉक के बदले 5 शेयर जारी हुए हैं। बोनस जारी करने के साथ स्टॉक की यूनिट कॉस्ट घट गई है और अब ज्यादा निवेशक इसमें ट्रेड कर सकते हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!