JP Morgan ने इमर्जिंग मार्कीट्स के शेयरों पर अपना नजरिया दिया पॉजिटिव, कहा- भारत निवेश के लिए बेहतर...

Edited By jyoti choudhary,Updated: 26 May, 2025 03:19 PM

jp morgan ranks india among top emerging markets for investment

वैश्विक निवेश संस्था जेपी मॉर्गन ने भारत को निवेश के लिए सबसे आकर्षक देशों में शामिल किया है। अपनी नवीनतम रिपोर्ट में, कंपनी ने उभरते बाजारों (Emerging Markets - EMs) को लेकर सकारात्मक दृष्टिकोण जताते हुए इन्हें "ओवरवेट" रेटिंग दी है, जिसका अर्थ है...

बिजनेस डेस्कः वैश्विक निवेश संस्था जेपी मॉर्गन ने भारत को निवेश के लिए सबसे आकर्षक देशों में शामिल किया है। अपनी नवीनतम रिपोर्ट में, कंपनी ने उभरते बाजारों (Emerging Markets - EMs) को लेकर सकारात्मक दृष्टिकोण जताते हुए इन्हें "ओवरवेट" रेटिंग दी है, जिसका अर्थ है कि इन बाजारों में निवेश की संभावनाएं अधिक मजबूत हैं। इस सूची में भारत, फिलीपींस, ब्राजील, चिली, ग्रीस, पोलैंड और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को शामिल किया गया है। इसके अलावा चिली और दक्षिण कोरिया जैसे देश भी वैश्विक निवेशकों का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं।

उभरते बाजारों में 2% की वृद्धि हुई

रिपोर्ट के अनुसार, उभरते बाजारों ने 2021 से अब तक विकसित बाजारों की तुलना में 40% कम प्रदर्शन किया है। हालांकि अब हालात बदल रहे हैं और इसे देखते हुए नजरिया भी बदला है। 2025 में अब तक उभरते बाजारों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। चीन को छोड़कर दूसरे उभरते बाजारों में साल दर साल 2% की वृद्धि हुई है। 

अमेरिका-चीन व्यापार तनाव से उभरते बाजारों को मिल रहा है लाभ

अमेरिका द्वारा चीन पर लगाए गए अतिरिक्त टैरिफ का सबसे बड़ा प्रभाव चीनी शेयर बाजार पर पड़ा है, जिससे कुछ ही दिनों में 13% की गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, बाद में दोनों देशों के बीच 90-दिवसीय अस्थायी व्यापार समझौते के तहत अधिकांश नुकसान की भरपाई हो सकी। इस समझौते में टैरिफ में 115% तक की कटौती की गई थी। वर्तमान में अमेरिका, चीनी वस्तुओं पर 30% और चीन, अमेरिकी वस्तुओं पर 10% टैरिफ लगा रहा है।

टैरिफ नीति से उभरते बाजारों को मिल सकता है समर्थन

जेपी मॉर्गन का मानना है कि अमेरिका और चीन के बीच यह अस्थायी समझौता स्थायी समाधान में तब्दील होने की संभावना कम है। यदि आगामी 90 दिनों के बाद अमेरिका एक बार फिर सख्त रवैया अपनाता है, तो इसका प्रत्यक्ष लाभ अन्य उभरते बाजारों को मिल सकता है।

रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि इस दौरान खनन और धातु क्षेत्र ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में बदलाव और खनिज संसाधनों की मांग के चलते खनन सेक्टर उभरते बाजारों को आगे भी स्थायीत्व और मजबूती प्रदान कर सकता है।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!