दिवाली पर इन 5 भारतीयों पर खूब बरसी लक्ष्मी, 4,000 करोड़ रुपए तक बढ़ी दौलत

Edited By jyoti choudhary,Updated: 09 Nov, 2018 12:20 PM

lakshmi the richest indian on diwali

दिवाली की शाम जहां देश की ज्यादातर आबादी पूजा की तैयारियों में जुटी हुई थी, वहीं भारत के टॉप अमीरों पर मां लक्ष्मी खूब कृपा बरसा रही थीं।

नई दिल्लीः दिवाली की शाम जहां देश की ज्यादातर आबादी पूजा की तैयारियों में जुटी हुई थी, वहीं भारत के टॉप अमीरों पर मां लक्ष्मी खूब कृपा बरसा रही थीं। दरअसल, दिवाली की शाम मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए एक घंटे तक शेयर बाजार खुला था और अच्छी तेजी के साथ बंद हुआ। इसका फायदा देश के टॉप अमीरों के स्वामित्व वाली कंपनियों को मिला। इससे महज एक घंटे में देश के अरबपतियों की दौलत 4,000 करोड़ रुपए तक बढ़ गई। 

PunjabKesari

मुहूर्त ट्रेडिंग में सेंसेक्स 246 अंक मजबूत होकर 35,238 अंक पर और निफ्टी 68 अंक चढ़कर 10,598 के स्तर पर बंद हुआ। सबसे ज्यादा तेजी निफ्टी ऑटो इंडेक्स में 0.98 फीसदी दर्ज की गई। एम.एंड.एम. में 1.97 फीसदी व इन्फोसिस में 1.53 फीसदी की तेजी रही। एक घंटे की ट्रेंडिंग में ही निवेशकों की दौलत 1.14 लाख करोड़ रुपए बढ़ गई। बी.एस.ई. में लिस्टेड कुल कंपनियों का मार्केट कैप 141.67 लाख करोड़ हो गया, जबकि एक दिन पहले तक यह 140.52 लाख करोड़ रुपए था। इसका फायदा देश के अरबपतियों को भी मिला।

PunjabKesari

मुकेश अंबानी
ब्लूमबर्ग के अनुसार, बुधवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आर.आई.एल.) के चेयरमैन मुकेश अंबानी की कुल पर्सनल वेल्थ 54.6 करोड़ डॉलर बढ़कर 42.4 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंच गई। अंबानी को मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान आर.आई.एल. के स्टॉक में 0.64 प्रतिशत की तेजी का फायदा मिला। भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर भी हैं। 

PunjabKesari

अजीम प्रेमजी
देश के दूसरे बड़े अमीर और विप्रो के फाउंडर अजीम प्रेमजी के लिए भी दिवाली अच्छी साबित हुई। एक घंटे की मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान विप्रो का स्टॉक 0.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 325.55 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। स्टॉक में मामूली तेजी का भी अजीम प्रेमजी को अच्छा फायदा मिला। ब्लूमबर्ग के मुताबिक, उनकी कुल दौलत में लगभग 1343 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ। 

PunjabKesari

दिलीप सांघवी
दिलीप सांघवी की कंपनी सन फार्मा का स्टॉक 0.56 प्रतिशत चढ़कर 582.40 रुपए पर बंद हुआ। इसका फायदा सांघवी को मिला। रिपोर्ट के मुताबिक, इस दिन सांघवी की कुल पर्सनल वेल्थ लगभग 1124 करोड़ रुपए बढ़ गई। 

PunjabKesari

उदय कोटक
उदय कोटक की अगुआई वाली कोटक महिंद्रा बैंक के स्टॉक में 0.62 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। स्टॉक में तेजी का उदय कोटक को खासा फायदा मिला और उनकी कुल पर्सनल वेल्थ 1102 करोड़ रुपए बढ़कर 74,000 करोड़ रुपए के आसपास पहुंच गई। 

PunjabKesari

शिव नाडर
शिव नाडर के स्वामित्व वाली कंपनी एचसीएल टेक का स्टॉक 0.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1030.50 रुपए के स्तर पर पहुंच गया। इसका फायदा नाडर को मिला और उनकी पर्सनल वेल्थ 993 करोड़ रुपए बढ़कर 1.01 लाख करोड़ रुपए के स्तर पर पहुंच गई। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!