LIC निवेशकों को हुआ 94,116 करोड़ का नुकसान, न्यूनतम स्तर पर आया शेयर

Edited By jyoti choudhary,Updated: 05 Jun, 2022 03:42 PM

lic investors suffered a loss of 94 116 crores the shares came down

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के आईपीओ (IPO) में निवेश करने वाले लोग मुनाफा ना होने के चलते हताश हैं। जिन लोगों ने एलआईसी आईपीओ के जरिए पहली बार शेयर बाजार में कदम रखा था, वे मार्केट के उतार-चढ़ाव से डरे हुए हैं। एलआईसी का शेयर (LIC Share Price) इस...

नई दिल्लीः भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के आईपीओ (IPO) में निवेश करने वाले लोग मुनाफा ना होने के चलते हताश हैं। जिन लोगों ने एलआईसी आईपीओ के जरिए पहली बार शेयर बाजार में कदम रखा था, वे मार्केट के उतार-चढ़ाव से डरे हुए हैं। एलआईसी का शेयर (LIC Share Price) इस समय अपने 52 हफ्ते के न्यूनतम स्तर के करीब है। बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यह शेयर बीएसई (BSE) पर 0.69 फीसदी या 5.60 रुपए की गिरावट के साथ 800.25 पर बंद हुआ था। एलआईसी के शेयर का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 920 रुपए और न्यूनतम स्तर 800 रुपए है। एलआईसी का आईपीओ प्राइस 949 रुपए था। इस तरह इस शेयर में 16% की गिरावट आ चुकी है। कंपनी के बाजार पूंजीकरण की बात करें, तो यह गिरकर शुक्रवार को बीएसई पर 5,06,157 करोड़ रुपए रह गया था। एलआईसी आईपीओ प्राइस के अपर बैंड के अनुसार कंपनी का एम-कैप 6,00,242 करोड़ रुपए था।

IPO में निवेश करने वालों को बड़ा झटका
यह उन निवेशकों के लिए और भी बड़ा झटका है, जिन्होंने हाल के दिनों में Paytm, Zomato और Nykaa जैसी कंपनियों में बड़ा पैसा गंवाया है। सार्वजनिक रूप से लिस्टेड सबसे मूल्यवान कंपनियों की लिस्ट में एलआईसी की रैंकिंग 5वें स्थान से फिसलकर 7वें स्थान पर आ गई है। एलआईसी का एम-कैप अब हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईसीआईसीआई बैंक से नीचे है।

8% डिस्काउंट पर लिस्ट हुआ था शेयर
एलआईसी का शेयर 17 मई को स्टॉक एक्सचेंजों पर 949 रुपए के इश्यू प्राइस के मुकाबले 8 फीसदी डिस्काउंट के साथ 867 रुपए पर लिस्ट हुआ था। तब से स्टॉक में लगभग 8% की गिरावट आई है, जबकि बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में मई के मध्य के निचले स्तर से रिकवरी देखी गई है।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!