बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 1240 अंक मजबूत, निफ्टी 21,700 के पार

Edited By jyoti choudhary,Updated: 29 Jan, 2024 03:39 PM

market closed with gains bse strengthened by 1240 points

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी आज सोमवार (29 जनवरी) को तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 1240.90 (1.76%) अंकों की बढ़त के साथ 71,941.57 वहीं निफ्टी 385.00 (1.8%) अंक चढ़कर 21,737.60 के स्तर पर बंद हुआ।

बिजनेस डेस्कः हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी आज सोमवार (29 जनवरी) को तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 1240.90 (1.76%) अंकों की बढ़त के साथ 71,941.57 वहीं निफ्टी 385.00 (1.8%) अंक चढ़कर 21,737.60 के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 में तेजी और सिर्फ 6 में गिरावट देखने को मिल रही है। ONGC के शेयर में आज 7% और अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर में 4% से ज्यादा की तेजी है। वहीं अडाणी पोर्ट्स और रिलायंस का शेयर भी 4% ऊपर कारोबार कर रहा है।

बाजार में तेजी की 3 वजह

  • रिलायंस और HDFC बैंक जैसे ज्यादा वेटेज वाले शेयर्स में तेजी।
  • ग्लोबल बाजारों में तेजी के कारण भारतीय बाजार को सपोर्ट मिल रहा है।
  • विदेशी निवेशक भारतीय बाजार में निवेश बढ़ा रहे हैं।

PunjabKesari

शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 में तेजी और सिर्फ 4 में गिरावट देखने को मिल रही है। ONGC के शेयर में आज 6% और अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर में 5% से ज्यादा की तेजी है। वहीं अडानी पोर्ट्स भी 4% ऊपर कारोबार कर रहा है।

PunjabKesari

सुबह 9 बजकर 55 मिनट पर सेंसेक्स 0.79% या 565.32 अंकों की बढ़त के साथ 71,251.03 के स्तर पर जबकि निफ्टी 0.85% या 182.21 अंक मजबूत होकर 21,534.80 के लेवल पर कारोबार करता दिखा। बाजार में बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर के शेयरों में मजबूत खरीदारी दिखी। ओएनजीसी और एचडीएफसी बैंक के शेयर टॉप गेनर के रूप में कारोबार करते दिखे। 

PunjabKesari

बीते हफ्ते बाजार में रही थी गिरावट

शेयर बाजार में 25 जनवरी को गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स 359 अंक की गिरावट के साथ 70,700 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 101 अंक की गिरावट रही थी। ये 21,352 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं बीते हफ्ते सेंसेक्स में 982.56 अंक या 1.37% की गिरावट रही थी।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!