Edited By jyoti choudhary,Updated: 11 Sep, 2025 03:09 PM

सरकार द्वारा 400 चीजों पर जीएसटी दर घटाने के फैसले के बाद सोशल मीडिया और कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा था कि 22 सितंबर से पैक्ड दूध की कीमत 3-4 रुपए प्रति लीटर तक कम हो सकती है। इन रिपोर्ट्स में कहा गया कि अमूल और मदर डेयरी जैसी...
बिजनेस डेस्कः सरकार द्वारा 400 चीजों पर जीएसटी दर घटाने के फैसले के बाद सोशल मीडिया और कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा था कि 22 सितंबर से पैक्ड दूध की कीमत 3-4 रुपए प्रति लीटर तक कम हो सकती है। इन रिपोर्ट्स में कहा गया कि अमूल और मदर डेयरी जैसी कंपनियां दूध सस्ता करेंगी, लेकिन अमूल ने इन खबरों को पूरी तरह गलत बताया है। कंपनी का कहना है कि पाउच दूध पर पहले से ही शून्य प्रतिशत जीएसटी है, इसलिए उसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं होगा।
गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) के एमडी जयेन मेहता ने साफ किया कि केवल UHT (Ultra-High Temperature) दूध पर टैक्स में बदलाव हुआ है। अब इस पर जीएसटी 5% से घटाकर 0% कर दिया गया है। इसका मतलब है कि सिर्फ टेट्रा पैक वाला UHT दूध सस्ता होगा, न कि रोजाना इस्तेमाल होने वाला पाउच दूध।
क्या है UHT दूध?
यूएचटी दूध को कुछ सेकंड के लिए 135°C तक गर्म किया जाता है ताकि सभी सूक्ष्मजीव नष्ट हो जाएं। यह दूध लंबे समय तक खराब नहीं होता और बिना फ्रिज में रखे महीनों तक सुरक्षित रहता है।
वर्तमान रेट
- अमूल गोल्ड (फुल क्रीम) – ₹69 प्रति लीटर
- अमूल टोंड मिल्क – ₹57 प्रति लीटर
- मदर डेयरी फुल क्रीम – ₹69 प्रति लीटर
- मदर डेयरी टोंड मिल्क – ₹57 प्रति लीटर