Budget 2019: महिलाओं को बजट में मिले ये तोहफे, उपलब्धियों का भी हुआ बखान

Edited By jyoti choudhary,Updated: 01 Feb, 2019 05:10 PM

modi government gives gifts to women get 26 week maternity leave

वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को मोदी सरकार के कार्यकाल का आखिरी बजट पेश किया। वित्त मंत्री अरुण जेटली की अनुपस्थिति में अतिरिक्त तौर पर वित्त मंत्रालय का प्रभार संभाल रहे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने लोकसभा में अंतरिम बजट पेश किया।

बिजनेस डेस्कः पीयूष गोयल ने आज संसद में अंतरिम बजट 2019-20 पेश करते हुए महिलाओं को खास तोहफे दिए हैं। मातृत्व अवकाश को 26 सप्ताह करने और गर्भवती महिलाओं के लिए प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना से महिलाएं सशक्त हो रही हैं। उन्होंने कहा कि इन पहलों से महिलाओं को वित्तीय मदद मिली है और उनका सशक्तिकरण हुआ है।

अंतरिम बजट 2019-20 में महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण मिशन के लिए 1330 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। मिशन के लिए 2018-19 के संशोधित अनुमान की अपेक्षा 174 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी की गई है।

PunjabKesariउज्जवला योजना के तहत एलपीजी कनेक्शन 
सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत 8 करोड़ निःशुल्क एलपीजी कनेक्शन देने का लक्ष्य निर्धारित किया है। 6 करोड़ कनेक्शन दिए जा चुके हैं और शेष कनेक्शन अगले वर्ष तक वितरित कर दिए जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के 70 प्रतिशत से अधिक महिलाएं लाभांवित हैं, जिन्हें अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए रियायती दर पर और बिना प्रतिभूति के ऋण दिए जा रहे हैं।

PunjabKesariमहिलाओं को मिले ये तोहफे
गोयल ने बताया कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का सबसे अधिक लाभ महिलाओं को ही मिला है। अब तक देशभर में 15 करोड़ मुद्रा ऋण दिए गए हैं जिसमें से 73 प्रतिशत ऋण महिला उद्यमियों को प्राप्त हुआ है।

PunjabKesariगोयल ने अपने भाषण में कहा कि साढ़े चार सालों में बीजेपी ने भ्रष्टाचार मुक्त सरकार चलाई है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने कमरतोड़ महंगाई की कमर तोड़ दी। भारत दुनिया की तेजी से बढ़ती इकोनॉमी है। सरकार ने कई बड़े आर्थिक सुधार किए न्यू इंडिया के लिए कई योजनाएं शुरू की। हमारा लक्ष्य 2022 तक न्यू इंडिया बनाने का है। PM मोदी के नेतृत्व में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार भारत ग्रोथ के पथ पर अग्रसर है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!