प्रधानमंत्री आवास योजनाः 2020 से पहले एक करोड़ घर देने की तैयारी में मोदी सरकार

Edited By jyoti choudhary,Updated: 30 Dec, 2018 05:15 PM

modi government in preparation for giving 10 million houses before 2020

केंद्रीय शहरी एवं आवास मंत्रालय ने वर्ष 2018 में कई योजनाओं की शुरूआत की। इसी क्रम में अब एक करोड़ घरों के निर्माण को मंजूरी देने की तैयारी है। यह घर ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ (शहरी क्षेत्र) के तहत बनाए जाएंगे

नई दिल्लीः केंद्रीय शहरी एवं आवास मंत्रालय ने वर्ष 2018 में कई योजनाओं की शुरूआत की। इसी क्रम में अब एक करोड़ घरों के निर्माण को मंजूरी देने की तैयारी है। यह घर ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ (शहरी क्षेत्र) के तहत बनाए जाएंगे, ताकि ‘2022 तक सबके लिए घर’ कार्यक्रम को पूरा किया जा सके। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत 2020 से पहले एक करोड़ घरों के निर्माण को मंजूरी देने की योजना बनाई। मंत्रालय ने कई प्रमुख कार्यक्रमों और योजनाओं का तेजी से क्रियान्वयन अनिवार्य कर दिया है। इसमें स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी क्षेत्र), स्मार्ट सिटी, राष्ट्रीय धरोहर शहर योजना, अटल अभियान के तहत शहरी परिवहन कायाकल्प योजना आदि शामिल हैं।

PunjabKesari

1,612 शहर खुले में शौच मुक्त
मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अप्रैल 2018 से अब तक 1,612 शहर खुले में शौच मुक्त घोषित किया जा चुके हैं, जबकि स्वच्छ भारत मिशन के तहत 4,124 शहरों को शामिल किया गया है। अधिकारी के अनुसार 62 लाख घरों में एवं 5 लाख सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण पूरा हो चुका है या लगभग होने को है। 21 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के शहरी क्षेत्र खुले में शौच मुक्त घोषित किए जा चुके हैं। इनमें अंडमान एवं निकोबार, दादर एवं नागर हवेली, चंडीगढ़, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा और झारखंड शामिल हैं।

PunjabKesari

आवास योजना में खर्च होने वाली राशि
इनमें से 35.67 लाख घर निर्माण के विभिन्न चरणों में हैं, जिनमें से 12.45 लाख घर पहले ही पूरे हो चुके हैं। सरकार ने 2020 तक एक करोड़ घरों को से मंजूरी देने का काम किया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि 2022 तक सभी के लिए आवास प्रदान करने के लिए निर्माण गतिविधियों को पूरा किया जाए। सरकार के अनुमान के मुताबिक, इसमें कुल निवेश 3,56,397 करोड़ रुपए का है। 1,00,275 करोड़ रुपए की स्वीकृत केंद्रीय सहायता में से राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पहले ही 33,455 करोड़ रुपए की राशि जारी की जा चुकी है।

PunjabKesari

शहरों में स्वच्छता की प्रतिस्पर्धा मंत्रालय ने 2017 में ‘स्वच्छ सर्वेक्षण’ की भी शुरुआत की, जिसका उद्देश्य शहरों के बीच स्वच्छता की प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देना है। इंदौर शहर लगातार दो वर्ष देश में पहले नंबर पर रहा। इसका तीसरा चरण 4 जनवरी से 10 मार्च तक संपन्न किया गया जिसमें देशके 4,203 शहर शामिल किए गए। स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 की शुरुआत 13 अगस्त 2018 को की गई, जो 4 जनवरी 2019 को परा होगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!