नजारा टेक्नोलॉजीज के शेयर करीब 81% प्रीमियम के साथ सूचीबद्ध

Edited By jyoti choudhary,Updated: 30 Mar, 2021 12:15 PM

najara technologies shares listed at around 81 premium

शेयर बाजार में नजारा टेक का शेयर 81% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ। IPO में एक शेयर का भाव 1101 रुपए था, जो NSE पर 1,990 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ है यानी निवेशकों को लिस्टिंग से एक शेयर पर 889 रुपए का फायदा हुआ। हालांकि 10.14 बजे 1,785.40 रुपए पर कारोबार कर...

बिजनेस डेस्कः शेयर बाजार में नजारा टेक का शेयर 81% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ। IPO में एक शेयर का भाव 1101 रुपए था, जो NSE पर 1,990 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ है यानी निवेशकों को लिस्टिंग से एक शेयर पर 889 रुपए का फायदा हुआ। हालांकि 10.14 बजे 1,785.40 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

2021 में दूसरा सबसे ज्यादा भरने वाला नजारा टेक का IPO है
गेमिंग कंपनी नजारा टेक का IPO 175.46 गुना सब्सक्राइब हुआ था। यह 2021 में दूसरा सबसे ज्यादा सब्सक्राइब होने का वाला IPO रहा। इससे पहले MTAR टेक्नोलॉजी का इश्यू 200.79 गुना सब्सक्राइब हुआ था। नजारा टेक के इश्यू में QIB का हिस्सा 103.77 गुना, NII का हिस्सा 389.89 गुना और रिटेल हिस्सा 75.29 गुना भरा था।

एंकर निवेशकों से जुटाया 261 करोड़ रुपए
महज 583 करोड़ रुपए के IPO के लिए कंपनी ने 4 मर्चेंट बैंकर को रखा, जिसमें ICICI सिक्योरिटीज, IIFL, जेफरीज और नोमुरा शामिल रहे। कंपनी का IPO खुलने से पहले एंकर निवेशकों ने 261 करोड़ रुपए लगाया। कंपनी ने 43 एंकर निवेशकों को कुल 23.73 लाख शेयर दिया है। यह शेयर 1,101 रुपए पर दिया गया है। इससे 261.31 करोड़ रुपए मिला है।

2018 में कंपनी ने IPO के लिए किया था आवेदन
कंपनी ने इससे पहले सेबी के पास 2018 में डॉक्यूमेंट जमा कराया था। हालांकि तब मार्केट रेगुलेटर सेबी ने उस समय IPO के लिए मंजूरी नहीं दी थी। इश्यू में क्यूआईबी के लिए 75% हिस्सा, अमीर निवेशकों (HNI) के लिए 15% और रिटेल निवेशकों के लिए केवल 10% हिस्सा रिजर्व रखा। लिस्टिंग के बाद कंपनी का मार्केट कैप करीबन 3,352 करोड़ रुपए हो गया है।

कंपनी का कारोबार
31 मार्च 2018 को कंपनी का रेवेन्यू 181 करोड़ रुपए था। 2019 मार्च में यह 186 करोड़ रुपए जबकि 2020 में यह 262 करोड़ रुपए था। सितंबर 2020 तक यह 207 करोड़ रुपए था। इसके शुद्ध लाभ की बात करें तो यह 2018 में 1 करोड़ रुपए था। 2019 में 6.7 करोड़ रुपए था। 2020 मार्च तक यह 26 करोड़ रुपए के घाटे में चली गई और सितंबर 2020 में 10 करोड़ रुपए के घाटे में चली गई। कंपनी मूल रूप से छोटा भीम, मोटू पतलू जैसी गेमिंग सिरीज के लिए जानी जाती है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!