सेंसेक्स पहली बार 72,000 अंक के पार, निफ्टी भी नए शिखर पर

Edited By Rahul Singh,Updated: 27 Dec, 2023 05:52 PM

nifty jumped one percent to its highest level

देश के वृहद-आर्थिक बुनियादी पहलुओं और वैश्विक बाजार में मजबूत रुझान से उपजे आशावादी माहौल में घरेलू मानक सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी बुधवार को एक प्रतिशत की छलांग लगाते हुए अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स...

मुंबई : देश के वृहद-आर्थिक बुनियादी पहलुओं और वैश्विक बाजार में मजबूत रुझान से उपजे आशावादी माहौल में घरेलू मानक सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी बुधवार को एक प्रतिशत की छलांग लगाते हुए अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 72,000 अंक के ऐतिहासिक स्तर को पार कर गया। इसी तरह एनएसई का सूचकांक निफ्टी भी 21,654.75 के रिकॉर्ड उच्चस्तर पर बंद हुआ। इसमें धातु, जिंस, वाहन और बैंकिंग क्षेत्रों में भारी लिवाली की अहम भूमिका रही। सेंसेक्स ने लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी दिखाई और यह 701.63 अंक यानी 0.98 प्रतिशत उछलकर 72,038.43 के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर बंद हुआ।

दिन में कारोबार के दौरान एक समय यह 783.05 अंक की बढ़त के साथ 72,119.85 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी 213.40 अंक यानी एक प्रतिशत चढ़कर 21,654.75 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान निफ्टी 234.4 अंक बढ़कर 21,675.75 के अपने सर्वकालिक शिखर पर पहुंच गया। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘उत्साहित घरेलू बाजार नई ऊंचाई पर पहुंच गया और पिछले सप्ताह के नुकसान से आसानी से उबर गया। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में जल्द कटौती करने की उम्मीद और वैश्विक मुद्रास्फीति में नरमी आने से बनी तेजी से इस उछाल को समर्थन मिला।'' 

सेंसेक्स की कंपनियों में अल्ट्राटेक सीमेंट, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, इन्फोसिस और बजाज फिनसर्व प्रमुख रूप से बढ़त दर्ज करने में सफल रहीं। दूसरी तरफ एनटीपीसी और टेक महिंद्रा के शेयरों में गिरावट का रुख देखा गया। व्यापक बाजार में बीएसई मिडकैप 0.41 प्रतिशत चढ़ गया जबकि स्मॉलकैप में 0.20 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। सबसे ज्यादा 1.33 प्रतिशत की तेजी धातु शेयरों में रही जबकि वाहन खंड में 1.33 प्रतिशत, जिंस में 1.19 प्रतिशत और प्रौद्योगिकी खंड में 0.96 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। वहीं यूटिलिटी, बिजली और सेवा क्षेत्रों में गिरावट रही। जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज के प्रमुख (तकनीकी एवं डेरिवेटिव शोध) राहुल शर्मा ने कहा, ‘‘पिछले हफ्ते कुछ दिनों तक घबराहट रहने के बाद बाजार में थोड़ी सतर्कता के साथ तेजी लौट आई है। हालांकि, वायदा एवं विकल्प खंड में सौदे का मासिक निपटान करीब आने से थोड़ा उतार-चढ़ाव रह सकता है।'' 

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ के साथ बंद हुए। यूरोप के अधिकांश बाजार सकारात्मक दायरे में कारोबार कर रहे थे। मंगलवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.21 प्रतिशत गिरकर 80.90 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 95.20 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 229.84 अंक चढ़कर 71,336.80 अंक पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 91.95 अंक की बढ़त के साथ 21,441.35 अंक पर रहा था।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!