बढ़ सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, OPEC देश उम्मीद से ज्यादा तेल उत्पादन घटाने को हुए राजी

Edited By jyoti choudhary,Updated: 08 Dec, 2018 12:13 PM

opec countries agree to cut oil production more than expected

कच्चे तेल की गिरती कीमतों को थामने के लिए तेल उत्पादक देशों का संगठन OPEC उत्पादन में कटौती के लिए राजी हो गया है। दो दिन तक चली बैठक में ओपेक देशों के बीच 12 लाख बैरल प्रति दिन (एमबीडी) की कटौती पर सहमति बनी।

नई दिल्लीः कच्चे तेल की गिरती कीमतों को थामने के लिए तेल उत्पादक देशों का संगठन OPEC उत्पादन में कटौती के लिए राजी हो गया है। दो दिन तक चली बैठक में ओपेक देशों के बीच 12 लाख बैरल प्रति दिन (एमबीडी) की कटौती पर सहमति बनी। हालांकि यह कटौती उम्मीद से काफी ज्यादा है, इसीलिए यह खबर आते ही इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड की कीमतें 5.4 फीसदी तक बढ़ गईं। माना जा रहा है कि इसका भारत पर भी खासा असर पड़ेगा और एक बार फिर से पेट्रोल-डीजल महंगा हो सकता है।

PunjabKesari

ओपेक देशों के बीच हुआ समझौता यूं तो पहली जनवरी से प्रभावी होगा लेकिन पेट्रोल की कीमतें अभी से बढ़नी शुरू हो गई है। भारत अपनी जरूरत का ज्यादातर कच्चा तेल आयात करता है। ऐसे में कीमत में इजाफे का भारतीय अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ने की आशंका है, जो मोदी सरकार के लिए परेशानी का सबब बन सकता है।

PunjabKesari

दुनिया भर में तेल उत्पादन का आधा हिस्सा ओपेक और उसके साझेदार देशों से ही आता है। ओपेक की हुई अहम बैठक में यह एकराय बनी कि तेल उत्पादन अधिक होने की वजह से पिछले दो महीने में कीमतें 30% से ज्यादा गिरी हैं।

PunjabKesari

बता दें कि 12 नवंबर 2014 से लेकर 31 जनवरी 2016 तक केंद्र सरकार ने पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स पर नौ बार एक्साइज़ बढ़ाया। इससे पेट्रोल की कीमत में 9.94 रुपए तथा डीजल में 11.71 रुपए का इजाफा हुआ था। हालांकि बीते दिनों आम लोगों को तेल की बढ़ती कीमतों से राहत के लिए सरकार ने एक्साइज़ ड्यूट में दो बार कुल 3.50 रुपए की कटौती की थी। भारत दुनिया का तीसरा बड़ा तेल आयातक देश है, जो कि अपनी जरूरत का 80% तेल आयात करता है। यही वजह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार कच्चे तेल की कीमत उचित स्तर पर रखने के लिए ओपेक से लगातार बातचीत कर रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!