16वें दिन महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, नई ऊंचाई पर पहुंचे दाम

Edited By jyoti choudhary,Updated: 22 Jun, 2020 11:11 AM

petrol and diesel became expensive on 16th day prices reached new heights

लॉकडाउन में ढील के बाद पिछले 16 दिन से लगातार पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ रही हैं। सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (HPCL, BPCL, IOC) ने सोमवार को पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी की।

बिजनेस डेस्कः लॉकडाउन में ढील के बाद पिछले 16 दिन से लगातार पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ रही हैं। सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (HPCL, BPCL, IOC) ने सोमवार को पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी की। राजधानी दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल 33 पैसे महंगा होकर 79.56 प्रति लीटर हो गया है। वहीं, डीजल की कीमत में 58 पैसे की बढ़ोतरी से अब इसकी कीमत 78.85 रुपए प्रति लीटर हो गई। इस वृद्धि के बाद खुदरा दाम रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। नोएडा की बात करें एक लीटर पेट्रोल का दाम 80.42 रुपए और डीजल की कीमत 71.24 रुपए है।

पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily)। वास्तव में अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के भाव चेक करने के तीन तरीके हैं: आप आयल मार्केटिंग कंपनियों के पंप लोकेटर की मदद से भाव पता कर सकते हैं। फ्यूल@आईओसी एप डाउनलोड करें। 92249 92249 पर एक एसएमएस भेजकर भाव पता करें।

देश के बड़े शहरों में पेट्रोल-डीज़ल के नए दाम

  • नई दिल्लीः पेट्रोल 79.56 रुपए, डीजल 78.85 रुपए
  • नोएडाः पेट्रोल 80.42 रुपए, डीजल के दाम 71.24 रुपए
  • गुरुग्रामः पेट्रोल 77.80 रुपए, डीजल 71.26 रुपए
  • लखनऊः पेट्रोल 80.32 रुपए, डीजल 71.15 रुपए
  • मुंबईः पेट्रोल 86.36 रुपए, डीजल 77.24 रुपए
  • चेन्नईः पेट्रोल 82.87 रुपए, डीजल 76.30 रुपए,
  • कोलकाताः पेट्रोल 81.27 रुपए, डीजल 74.14 रुपए
  • हैदराबाद : पेट्रोल 82.59 रुपए, डीजल 77.06 रुपए

एक्सपर्ट्स का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल अभी भी एक लीटर पानी की पैकेज्ड बोतल से सस्ता है। वहीं, देश में तेल कीकीमतें 21 महीने में सबसे ज्यादा हो गई है। मार्च में सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइड ड्यूटी में 3 रुपए प्रति लीटर का इजाफा कर दिया था। इसके बाद भी तेल कंपनियों ने कीमतों में टैक्स नहीं बढ़ाया। इसीलिए अब वो पेट्रोल पर रोजाना दाम बढ़ा रही हैं।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!