3 महीने में पंजाब नैशनल बैंक के 228 ATM हुए बंद, लेकिन PoS मशीनों की संख्या बढ़ी

Edited By jyoti choudhary,Updated: 19 Aug, 2018 03:55 PM

punjab national bank closes 228 atms in 3 months

देश के दूसरे बड़े सरकारी बैंक पंजाब नैशनल बैंक (PNB) के जून में खत्म तिमाही के दौरान 228 ए.टी.एम. घटे हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (आर.बी.आई.) की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक जून 2018 के अंत तक बैंक की ए.टी.एम. मशीनों

नई दिल्लीः देश के दूसरे बड़े सरकारी बैंक पंजाब नैशनल बैंक (PNB) के जून में खत्म तिमाही के दौरान 228 ए.टी.एम. घटे हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (आर.बी.आई.) की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक जून 2018 के अंत तक बैंक की ए.टी.एम. मशीनों की संख्या घटकर 9440 रह गई है, इससे पहले मार्च 2018 के अंत तक यह आंकड़ा 9668 ए.टी.एम. का था। 

कुल ATM मशीनों की संख्या बढ़ी
हालांकि मार्च से जून के दौरान देश में कुल ए.टी.एम. मशीनों की संख्या में 4200 से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। RBI के आंकड़ों के मुताबिक इस साल जून अंत तक देश में कुल ए.टी.एम. मशीनों की संख्या 211255 दर्ज की गई है जो मार्च अंत में 207052 थी। देश भर में सबसे ज्यादा ATM मशीने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की हैं, आर.बी.आई. आंकड़ों के मुताबिक जून अंत तक एस.बी.आई. की देशभर में कुल 59598 ए.टी.एम. मशीनें दर्ज की गई हैं।

PoS मशीनों की संख्या में इजाफा
हाल के दिनों में देश में ए.टी.एम. मशीनों की जगह प्वाइंट ऑफ सेल (PoS) मशीनों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। मार्च से जून के दौरान PoS मशीनों की संख्या 228117 बढ़कर 33,11,184 हो गई है। सबसे ज्यादा एस.बी.आई. की PoS मशीनों की स्ख्या 16324 बढ़कर 6,23,113 दर्ज की गई है जबकि पी.एन.बी. की मशीनों की संख्या 3445 यानि लगभग 7 प्रतिशत बढ़कर 53,686 हुई है।

सबसे ज्यादा PoS मशीनों वाले बैंक
देशभर में कुल 33,11,184 PoS मशीनों में सबसे अधिक एस.बी.आई. की मशीनें हैं, दूसरे नंबर पर 5,01,204 मशीनों के साथ एक्सिस बैंक, तीसरे पर 4,98,459 मशीनों के साथ रत्नाकर बैंक, चौथे पर 4,14,144 मशीनों के साथ एच.डी.एफ.सी. बैंक और पांचवें पर 3,37,523 मशीनों के साथ आई.सी.आई.सी.आई. बैंक है।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!