GST पर कमाई घटी, उधार चुकाने के लिए कर्ज लेगी मोदी सरकार

Edited By Punjab Kesari,Updated: 28 Dec, 2017 09:45 AM

reduced earnings on gst govt will take loan to repay government

जी.एस.टी. कलैक्शन में कमी के बाद वित्त वर्ष 2017-18 में वित्तीय घाटा टारगेट से ज्यादा होने की आशंकाओं से सरकार घबरा गई है। इसके मद्देनजर सरकार चालू वित्त वर्ष 2017-18 में 50,000 करोड़ रुपए उधार लेगी। जनवरी से मार्च के बीच यह अतिरिक्त उधार लिया...

नई दिल्लीः जी.एस.टी. कलैक्शन में कमी के बाद वित्त वर्ष 2017-18 में वित्तीय घाटा टारगेट से ज्यादा होने की आशंकाओं से सरकार घबरा गई है। इसके मद्देनजर सरकार चालू वित्त वर्ष 2017-18 में 50,000 करोड़ रुपए उधार लेगी। जनवरी से मार्च के बीच यह अतिरिक्त उधार लिया जाएगा, जिससे देश का राजकोषीय घाटा और बढ़ जाएगा। सरकार ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि जनवरी से मार्च के बीच गवर्नमैंट सिक्योरिटीज से 50 हजार करोड़ रुपए का अतिरिक्त उधार लिया जाएगा। यानी कि जी.एस.टी. पर कमाई घट गई है और इसकी भरपाई सरकार उधार लेकर करेगी।

चूक सकता है 3.2 प्रतिशत का टारगेट
सरकार की वित्तीय स्थिति तंग होने के साथ सरकार के मार्च 2018 में समाप्त वित्त वर्ष के लिए तय जी.डी.पी. के 3.2 प्रतिशत वित्तीय घाटे के टारगेट से चूकने की आशंकाएं बढ़ गई हैं। अप्रैल-अक्तूबर के बीच वित्तीय घाटे का आंकड़ा पूरे साल के टारगेट का 96.1 प्रतिशत हो चुका है।

लगातार दूसरे महीने घटा जी.एस.टी. कलैक्शन
आंकड़ों के मुताबिक टैक्स कलैक्शन में लगातार दूसरे महीने गिरावट दर्ज की गई। नवम्बर में जी.एस.टी. कलैक्शन घटकर 80,808 करोड़ रुपए रह गई जबकि अक्तूबर में यह आंकड़ा लगभग 83 हजार करोड़ रुपए था। 25 दिसम्बर तक नवम्बर का कुल जी.एस.टी. कलैक्शन 80,808 करोड़ रुपए रहा था और 53.06 लाख रिटर्न फाइल किए गए। नवम्बर में 7,798 करोड़ रुपए कम्पन्सेशन सैस के रूप में आए।

जुलाई में सबसे ज्यादा रहा था कलैक्शन
उपलब्ध डाटा के मुताबिक जुलाई में जी.एस.टी. कलैक्शन 95,000 करोड़ रुपए से ज्यादा रहा था, वहीं अगस्त में यह 91,000 करोड़ रुपए रहा था। सितम्बर में जी.एस.टी. कलैक्शन 92,150 करोड़ रुपए और अक्तूबर में 83,000 करोड़ रुपए से ज्यादा रहा।

कर्ज जुटाने का नया प्लान बना सकती है सरकार
फाइनांस मिनिस्ट्री के एक अधिकारी ने कहा कि इकोनॉमिक अफेयर्स सैक्रेटरी ने कहा था कि दिसम्बर के अंत तक तस्वीर साफ  होगी। अब पूरा डाटा उपलब्ध है। हमारी पॉजीशन भी स्पष्ट है। उन्होंने कहा कि हालात आज, कल या उसके अगले दिन स्पष्ट होने चाहिएं। यदि बाजार उधारी में कोई बदलाव होता है तो एक नया प्लान जारी किया जाएगा।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!