Edited By jyoti choudhary,Updated: 19 Jul, 2025 01:53 PM

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में ₹26,994 करोड़ का रिकॉर्ड शुद्ध लाभ दर्ज किया है, जो अब तक का उसका सबसे ऊंचा तिमाही मुनाफा है। यह लाभ पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 78.3% अधिक है। कंपनी के...
नई दिल्लीः रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में ₹26,994 करोड़ का रिकॉर्ड शुद्ध लाभ दर्ज किया है, जो अब तक का उसका सबसे ऊंचा तिमाही मुनाफा है। यह लाभ पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 78.3% अधिक है। कंपनी के अनुसार, इस वृद्धि के पीछे उपभोक्ता कारोबारों (जियो और रिलायंस रिटेल) का दमदार प्रदर्शन और सूचीबद्ध निवेशों की बिक्री से प्राप्त आय प्रमुख कारण रहे।
मुख्य आंकड़े:
- तिमाही लाभ: ₹26,994 करोड़ (2024 की Q1 में ₹15,138 करोड़)
- तिमाही राजस्व: ₹2.48 लाख करोड़ (5.26% की वार्षिक वृद्धि)
- जियो का लाभ: ₹7,110 करोड़ (25% की वृद्धि), ग्राहक संख्या 49.81 करोड़
- रिलायंस रिटेल का लाभ: ₹3,271 करोड़ (28.3% की वृद्धि), स्टोर संख्या 19,592
हालांकि, कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और रिफाइनिंग गतिविधियों में कमी के कारण पेट्रोलियम कारोबार में 1.5% की गिरावट आई। फिर भी, जियो और रिटेल से प्राप्त मुनाफे ने कंपनी की समग्र वित्तीय स्थिति को मजबूत किया।
चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा, “वैश्विक अस्थिरता के बावजूद, कंपनी ने हर क्षेत्र में मजबूती से प्रदर्शन किया है। डिजिटल और रिटेल बिजनेस हमारी विकास यात्रा के प्रमुख स्तंभ हैं।”