Edited By Mehak,Updated: 20 Dec, 2025 05:05 PM

आज की जीवनशैली और बाहर खाने-पीने की आदतों के कारण डायबिटीज तेजी से फैल रही है। इस बीमारी के शुरुआती संकेत अक्सर आंखों में दिखाई देते हैं। इसमें धुंधला दिखना, आंखों में काले धब्बे या फ्लोटर्स, मोतियाबिंद, ग्लूकोमा और बार-बार संक्रमण जैसी समस्याएं...
नेशनल डेस्क : आजकल की जीवनशैली और बाहर के खाने-पीने की आदतों की वजह से डायबिटीज और हाई कोलेस्ट्रॉल जैसी बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं। ये बीमारियां अब कम उम्र के लोगों में भी देखी जा रही हैं, जिससे लोग जल्दी दवाइयों पर निर्भर होने लगे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि कई बार बिना टेस्ट के भी शुगर के शुरुआती संकेत आंखों में देखे जा सकते हैं।
डायबिटीज के आंखों में दिखने वाले शुरुआती लक्षण
1. धुंधला दिखाई देना (Blurry Vision)
अगर अचानक आंखों में धुंधलापन या बार-बार दृष्टि का बदलना महसूस हो, तो यह डायबिटीज का पहला संकेत हो सकता है। ब्लड शुगर के उतार-चढ़ाव से आंखों के लेंस में सूजन आ जाती है, जिससे दृष्टि प्रभावित होती है। शुगर कंट्रोल होने पर यह समस्या ठीक हो सकती है।
2. आंखों में काले धब्बे (Floaters)
आंखों के सामने तैरते हुए बिंदु या काले धब्बे दिखाई देने लगें, तो इसे डायबिटीज से जोड़कर देखा जा सकता है। यह लक्षण रेटिनोपैथी की ओर इशारा कर सकता है।
3. मोतियाबिंद (Cataract)
उम्र से जुड़ी सामान्य समस्या समझकर अक्सर नजरअंदाज किया जाता है। लेकिन डायबिटीज के मरीजों में मोतियाबिंद जल्दी और अधिक गंभीर रूप ले सकता है।
4. ग्लूकोमा (Glaucoma)
डायबिटीज से आंखों का दबाव बढ़ सकता है, जिससे ऑप्टिक नर्व को नुकसान हो सकता है और दृष्टि कम होने का खतरा बढ़ जाता है।
5. बार-बार आंखों में संक्रमण
डायबिटीज की वजह से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाती है। इसके चलते पलकों में फुंसी, सूजन या बार-बार संक्रमण (stye) जैसी समस्याएं हो सकती हैं।