रिलायंस इंडस्‍ट्रीज को 19,299 करोड़ का शुद्ध मुनाफा, पहली बार 1.5 लाख करोड़ का कारोबार

Edited By jyoti choudhary,Updated: 22 Apr, 2023 11:42 AM

reliance industries net profit of 19 299 crores turnover of 1 5 lakh

देश की सबसे मूल्‍यवान कंपनी रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने चौथी तिमाही में रिकॉर्ड मुनाफा दर्ज किया है। आरआईएल ने शुक्रवार शाम को जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए। कंपनी ने बताया कि चौथी तिमाही में उसे 19,299 करोड़ का शुद्ध

बिजनेस डेस्कः देश की सबसे मूल्‍यवान कंपनी रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने चौथी तिमाही में रिकॉर्ड मुनाफा दर्ज किया है। आरआईएल ने शुक्रवार शाम को जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए। कंपनी ने बताया कि चौथी तिमाही में उसे 19,299 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ है। पूरे वित्‍तवर्ष के दौरान कंपनी का टैक्‍स पूर्व कुल कारोबार (EBITDA) पहली बार 1.5 लाख करोड़ रुपए से ज्‍यादा का रहा।

रिलायंस इंडस्‍ट्रीज को पिछले वित्‍त वर्ष की चौथी तिमाही में कुल 16,203 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ था। इसके अलावा चालू वित्‍तवर्ष की तीसरी तिमाही में भी कंपनी ने 15,792 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था। 31 मार्च, 2023 को कंपनी का शुद्ध कर्ज़ 110,218 करोड़ रुपए ($13.4 billion) रहा, जो सालाना EBITDA से काफी कम है। यही कारण है कि चौथी तिमाही में कंपनी ने 19 फीसदी ज्‍यादा प्रॉफिट दर्ज किया है।

सालाना आधार पर जबरदस्‍त उछाल

रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के कारोबार में पूरे वित्‍तवर्ष के दौरान जबरदस्‍त उछाल दिखा है। अगर पूरे वित्‍त वर्ष की बात की जाए तो FY2022-23 में उसका कुल राजस्‍व 23.2 फीसदी बढ़कर 9,76,524 करोड़ रुपए पहुंच गया। सालाना EBITDA में भी 23.1 फीसदी का उछाल हुआ और कुल EBITDA 154,691 करोड़ रुपए रहा। अगर पूरे वित्‍तवर्ष के सकल शुद्ध लाभ की बात करें तो यह 74,088 करोड़ रुपए रहा है।

कंज्‍यूमर बिजनेस ने दिलाई बढ़त

रिलायंस ने चौथी तिमाही में कुल राजस्‍व 2,39,082 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले वित्‍तवर्ष की समान तिमाही से 2.8 फीसदी ज्‍यादा है। यह बढ़ोतरी कन्ज़्यूमर बिज़नेस के बेहतरीन प्रदर्शन के बल पर दर्ज की गई। रिलायंस रिटेल ने पहले के मुकाबले अधिक गति से स्टोर खोलते हुए इस साल 3,300 स्टोर जोड़े। इस तरह रिलायंस रिटेल का कुल क्षेत्रफल 6 करोड़ 56 लाख वर्गफ़ीट हो गया है। चौथी तिमाही का कन्सॉलिडेटेड EBITDA सालाना आधार पर 21.9% बढ़कर ₹41,389 करोड़ पहुंच गया। टैक्‍स के बाद टैक्स के बाद कंसोलिडेटेड लाभ सालाना आधार पर 18.3% फीसदी बढ़कर ₹21,327 करोड़ हो गया।

जियो ने बढ़ाया मुनाफा

चौथी तिमाही में जियो प्लेटफॉर्म्स का सकल राजस्व 14.3% बढ़कर ₹29,871 करोड़ के रिकॉर्ड स्तर पर जा पहुंचा। जियो प्लेटफ़ॉर्म्स का तिमाही EBITDA 16.9% बढ़कर रिकॉर्ड ₹12,767 करोड़ दर्ज किया गया। जियो प्लेटफॉर्म्स का तिमाही शुद्ध लाभ 15.6% बढ़कर ₹4,984 करोड़ रहा। इस दौरान जियो का कुल डेटा ट्राफ़िक 23.2% बढ़कर 30.3 बिलियन GB हो गया है। वॉयस ट्रैफिक 8% बढ़कर 1.31 ट्रिलियन मिनट जा पहुंचा है। पूरे साल में जियो से 2 करोड़ 90 लाख ग्राहक जुड़े हैं।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!