Reliance Jio Q2 Results: मुनाफे में हुआ शानदार इजाफा, जानिए कितना

Edited By jyoti choudhary,Updated: 27 Oct, 2023 06:14 PM

reliance jio q2 results great increase in profit know how much

रिलायंस इंडस्ट्रीज के टेलीकॉम डिवीजन, जियो इन्फोकॉम ने आज 27 अक्टूबर को वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही यानी कि सितंबर में समाप्त तिमाही के लिए अपने नतीजों की घोषणा कर दी। टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी रिलायंस जियो ने दूसरी तिमाही के लिए 5,058...

बिजनेस डेस्कः रिलायंस इंडस्ट्रीज के टेलीकॉम डिवीजन, जियो इन्फोकॉम ने आज 27 अक्टूबर को वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही यानी कि सितंबर में समाप्त तिमाही के लिए अपने नतीजों की घोषणा कर दी। टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी रिलायंस जियो ने दूसरी तिमाही के लिए 5,058 करोड़ रुपए का स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा दर्ज किया। इसमें सालाना आधार पर इजाफा देखने को मिला। कंपनी के मुनाफा में दूसरी तिमाही में सालाना आधार 12.10 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। जबकि तिमाही आधार पर पिछली तिमाही से इसमें 4 प्रतिशत की वृद्धि नजर आई है।

ऑपरेशंस से होने वाले कंपनी के रेवन्यू में भी इजाफा दिखा है। कंपनी का रेवन्यू दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर 9.89 प्रतिशत बढ़ गया है। दूसरी तिमाही में कंपनी का रेवन्यू बढ़कर 24,750 करोड़ रुपए हो गया। दूरसंचार कंपनी ने प्रेस रिलीज में कहा कि तिमाही आधार पर आय भी भी वृद्धि नजर आई है। दूसरी तिमाही में रेवन्यू पिछली तिमाही के 24,042 करोड़ रुपए से 2.94 प्रतिशत बढ़ गया।

कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर 10 बेसिस प्वाइंट्स बढ़कर 26.4 प्रतिशत हो गया। इसका प्रॉफिट मार्जिन 40 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 17.40 प्रतिशत हो गया।वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही के दौरान तिमाही आधार पर रिलायंस जियो का EBITDA मार्जिन बिना बदलाव के 52.3% रहा।

वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही के दौरान कंपनी का EBITDA तिमाही आधार पर बढ़कर 12,953 करोड़ रुपये रहा। जबकि पिछली तिमाही में कंपनी का EBITDA 12,578 करोड़ रुपए रहा था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!