फूड बिजनेस में लुढ़का उबर, उबर इट्स को हुआ 7 हजार करोड़ रुपए का भारी नुकसान

Edited By jyoti choudhary,Updated: 01 Jun, 2019 12:50 PM

rise in food business uber ites suffered huge losses of rs 7 000 crore

दिग्गज ऑनलाइन कैब सेवा प्रदाता कंपनी उबर को हुए एक अरब डॉलर (लगभग 7,000 करोड़ रुपए) के भारी नुकसान की एक बड़ी वजह भारत में उसका फूड डिलीवरी कारोबार उबर इट्स को हुआ घाटा है। उबर इट्स का मुनाफा 12 फीसदी से घटकर आठ फीसदी पर पहुंच गया है।

बेंगलुरुः दिग्गज ऑनलाइन कैब सेवा प्रदाता कंपनी उबर को हुए एक अरब डॉलर (लगभग 7,000 करोड़ रुपए) के भारी नुकसान की एक बड़ी वजह भारत में उसका फूड डिलीवरी कारोबार उबर इट्स को हुआ घाटा है। उबर इट्स का मुनाफा 12 फीसदी से घटकर आठ फीसदी पर पहुंच गया है। कंपनी का कहना है कि प्रतिद्वंद्वी कंपनियों स्विगी और जोमैटे के साथ डिस्काउंट वॉर की वजह से उसके मुनाफे में कमी आई है। 

PunjabKesari

शेयर बाजार में सूचीबद्ध कंपनी के रूप में उबर ने गुरुवार को अपना पहला वित्तीय नतीजा जारी किया, जिसमें उसने 31 मार्च, 2019 को समाप्त हुई तिमाही में एक अरब डॉलर के नुकसान की जानकारी दी, जबकि उसकी आय लगभग 20 फीसदी बढ़कर 3.1 अरब डॉलर पर पहुंच गई है। 

PunjabKesari

कंपनी ने कहा है कि फूड डिलीवरी कारोबार के मुनाफे में गिरावट के अलावा, ऑनलाइन कैब कारोबार में ड्राइवरों और राइडरों को दिए गए प्रोत्साहन का भी उस पर नकारात्मक असर पड़ा है। उबर के मुताबिक, ओवरऑल बुकिंग वैल्यू का उसका मुनाफा चार फीसदी गिरकर 18 फीसदी रह गया है। 

PunjabKesari

मामले की जानकारी रखने वाले तीन सूत्रों ने बताया कि उबर को घाटा ऐसे वक्त में सामने आया है, जब नास्पर्स द्वारा वित्तपोषित स्विगी और आंट फाइनैंशल द्वारा वित्तपोषित जोमैटो को हर महीने 5 करोड़ डॉलर का नुकसान हो रहा है, जिसका कारण बाजार में एक दूसरे को पछाड़ने के लिए आक्रामक रूप से जारी डिस्काउंट वॉर है। उबर इट्स बाजार में तीसरा सबसे बड़ा खिलाड़ी बनकर उभरा है लेकिन स्विगी और जोमैटो से उसे भारी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है। 

विश्लेषकों के साथ बातचीत में उबर के चीफ फाइनैंशल ऑफिसर नेल्सन चाई ने कहा, 'ग्रॉस बुकिंग्स के अनुपात में हमारा एएनआर (एडजस्टेड नेट रेवेन्यू) 400 आधार अंक (4%) गिरकर 18 फीसदी पर पहुंच गया है, जिसका मूल कारण उबर इट्स है। खासकर, भारत में ग्राहकों, ड्राइवरों और रेस्तरांओं को मिलने वाले इंसेंटिव के कारण उबर इट्स का टेक रेट साल दर साल के आधार पर 12 फीसदी से घटकर आठ फीसदी पर पहुंच गया है।' चाई ने कहा कि बाजार बहुत तेजी से बढ़ रहा है और उबर इट्स डिस्काउंट्स के सहारे अपने मार्केट शेयर को बरकरार रखने की कोशिश कर रही है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!