SBI को निपटान प्रक्रिया से 30,000 करोड़ रुपए की वसूली की उम्मीद

Edited By jyoti choudhary,Updated: 09 Jun, 2018 06:21 PM

sbi expects rs 30 000cr recovery from resolution under ibc

देश के सबसे बड़े बैंक एस.बी.आई. को ऋणशोधन व दीवाला संहिता (आईबीसी) के तहत निपटान प्रक्रिया से मौजूदा वित्त वर्ष में अपने लगभग 30,000 करोड़ रुपए वसूल होने की उम्मीद है।

कोलकाताः देश के सबसे बड़े बैंक एस.बी.आई. को ऋणशोधन व दीवाला संहिता (आईबीसी) के तहत निपटान प्रक्रिया से मौजूदा वित्त वर्ष में अपने लगभग 30,000 करोड़ रुपए वसूल होने की उम्मीद है। भारतीय स्टेट बैंक (एस.बी.आई.) के वसूल नहीं हो रहे कर्जों के मामले देख रहे उप प्रबंध निदेशक (डीएमडी) पल्लव मोहापात्रा ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (आर.बी.आई.) ने आईबीसी के तहत निपटान के लिए कर्जदारों की दो सूची भेजी है उसमें एस.बी.आई. का अकेले का फंसा धन कुल मिलाकर लगभग 78000 करोड़ रुपए है। 

भूषण स्टील-टाटा स्टील के समाधान से यह बैंक 8500 करोड़ रुपए की वसूली करने में सफल रहा है। एक कार्यक्रम के अवसर पर उन्होंने कहा कि इसी तरह इलेक्ट्रोस्टील-वेदांता सौदे से बैंक को 6000 करोड़ रुपए की वसूली होने की उम्मीद है। बैंक का कुल एनपीए 2.20 लाख करोड़ रुपए का है। उन्होंने कहा कि आईबीसी के तहत निपटान प्रक्रिया के साथ-साथ बैंक को एक मुश्त निपटान, एआरसी की बिक्री आदि से 10,000 करोड़ रुपए और मिलने की उम्मीद है।

बैंक ने कुल मिलाकर 95,000 करोड़ रुपए के लिए आईबीसी के तहत 250 मामले दाखिल किए हैं। मोहापात्रा ने कहा, ‘जो भी दबाव वाली आस्तियां थीं, उन्हें चिन्हित कर लिया गया है। हमें पूरी राशि की वसूली की उम्मीद नहीं है।’ 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!