सेबी की कंपनियों को राहत, चेयरमैन और एमडी पद अलग करने के लिए दी दो साल की मोहलत

Edited By vasudha,Updated: 13 Jan, 2020 05:37 PM

sebi gives companies two year extension to separate chairman md post

बाजार नियामक सेबी ने शीर्ष सूचीबद्ध कंपनियों को चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (एमडी) का पद अलग-अलग करने का निर्देश को लागू करने के लिए दो साल की मोहतल दी है। अब इसके लिए अप्रैल 2022 तक का समय दिया गया है। अभी उन्हें इसके लिए इस साल पहली अप्रैल तक का समय...

बिजनेस डेस्क: बाजार नियामक सेबी ने शीर्ष सूचीबद्ध कंपनियों को चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (एमडी) का पद अलग-अलग करने का निर्देश को लागू करने के लिए दो साल की मोहतल दी है। अब इसके लिए अप्रैल 2022 तक का समय दिया गया है। अभी उन्हें इसके लिए इस साल पहली अप्रैल तक का समय दिया गया था। 

 

समझा जाता है कि विनियामक ने कंपनियों की मांग और बाजार में नरमी के बीच नियमों के अनुपालन की लागत कम करने के लिए यह कदम उठाया है। भारतीय प्रतिभूति और विनियामक बोर्ड (सेबी) के नियमों के तहत, बाजार पूंजीकरण के लिहाज से शीर्ष 500 सूचीबद्ध कंपनियों को अपने चेयरमैन और प्रबंधक निदेशक या मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के पदों पर अलग अलग व्यक्तियों को रखना जरूरी होगा। पहले इसके लिए 1 अप्रैल 2020 तक समय दिया गया था।  

 

सेबी ने एक अधिसूचना में कहा कि अब नियामकीय प्रावधान को लागू करने की तिथि को बढ़ाकर एक अप्रैल 2022 किया गया है। नियामक ने इस फैसले की वजह नहीं बताई है। हालांकि, सूत्रों ने कहा कि कंपनियों की मांग और मौजूदा आर्थिक परिदृश्य के बीच नियामकीय बोझ को कम करने के लिए यह फैसला लिया गया है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!