विदेशी पूंजी निवेश बढ़ने से सेंसेक्स, निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद

Edited By vasudha,Updated: 28 May, 2019 05:19 PM

sensex recovers 100 points in early trading

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 100 अंक मजबूत हुआ। सकारात्मक घरेलू और वैश्विक रुख तथा विदेशी कोषों के प्रवाह से बाजार में तेजी आई। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 98.04 अंक या 0.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ...

बिजनेस डेस्क: घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को लगातार तीसरे दिन नई ऊंचाई पर बंद हुआ। घरेलू स्तर पर मजबूत रुख के साथ विदेशी पूंजी के निरंतर निवेश से सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी आई। करीब 300 अंक की घट- बढ़ के बाद बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक 66.44 अंक यानी 0.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 39,749.73 अंक पर बंद हुआ। कारोबार की समाप्ति पर यह सेंसेक्स का अब तक का सर्वकालिक उच्च स्तर है। 
PunjabKesari

कारोबार के दौरान सेंसेक्स ऊंचे में 39,828.65 अंक तथा नीचे में 39,498.65 अंक तक गया। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 4 अंक यानी 0.03 प्रतिशत बढ़कर 11,928.75 अंक पर बंद हुआ। यह निफ्टी का कारोबार की समाप्ति पर अब तक सर्वोच्च स्तर है। कारोबार के दौरान निफ्टी ऊंचे में 11,958.55 अंक और नीचे में 11,864.90 अंक तक गया। सेंसेक्स में शामिल शेयरों में यस बैंक सबसे ज्यादा लाभ में रहा और इसमें 4.06 प्रतिशत की तेजी रही। अन्य शेयरों में कोल इंडिया, इंफोसिस, पावरग्रिड, वेदांता, रिलायंस, टीसीएस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, ओएनजीसी, एचसीएल टेक, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक और एशियन पेंट्स में 2.72 प्रतिशत तक की मजबूती आई। 
PunjabKesari

वहीं, दूसरी तरह हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो, भारती एयरटेल, एलएंडटी, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, एचडीएफसी, कोटक बैंक और आईटीसी सबसे ज्यादा नुकसान में रहे। इनमें 2.55 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई। भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की आम चुनावों में भारी जीत के बाद से घरेलू शेयर बाजार उत्साहित हैं। 
PunjabKesari

कारोबारियों ने कहा कि अन्य एशियाई बाजारों से मजबूत रुख और विदेशी पूंजी के निरंतर निवेश से निवेशकों की धारणा को बल मिला। शेयर बाजार के पास मौजूद प्रारंभिक आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को शुद्ध रूप से 1,215.36 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक 327.86 करोड़ रुपये के शेयरों के शुद्ध बिकवाल रहे। इस बीच, रुपया डॉलर के मुकाबले 20 पैसे गिरकर 69.71 रुपये प्रति डॉलर पर चल रहा था। 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!