इंजनों में आग लगने का मामला: BMW पर करीब 1 करोड़ डॉलर का जुर्माना

Edited By jyoti choudhary,Updated: 24 Dec, 2018 05:09 PM

south korea fines bmw usd 10 million over several engine fires

दक्षिण कोरिया ने बीएमडब्ल्यू की गाडिय़ों के इंजन में आग लगने की घटनाओं को लेकर उस पर 99 लाख डॉलर का जुर्माना लगाया है। साथ ही उस पर शिकायतों पर कथित रूप से ढिलाई बरतने पर आपराधिक मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

सियोलः दक्षिण कोरिया ने बीएमडब्ल्यू की गाडिय़ों के इंजन में आग लगने की घटनाओं को लेकर उस पर 99 लाख डॉलर का जुर्माना लगाया है। साथ ही उस पर शिकायतों पर कथित रूप से ढिलाई बरतने पर आपराधिक मुकदमा दर्ज किया जाएगा। दक्षिण कोरिया ने सोमवार को यह बात कही।

PunjabKesariदक्षिण कोरिया के परिवहन मंत्रालय की समिति पांच महीने की जांच-पड़ताल के बाद इस निष्कर्ष पर पहुंची है कि जर्मनी की कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने तकनीकी खामियों को छुपाने की कोशिश की और इंजन में आग लगने की घटनाएं सामने आने के बाद कारें वापस लेने में ढिलाई भी बरती। इस साल की शुरूआत में बीएमडब्ल्यू की करीब 40 कारों के इंजन में आग लगने की घटनाएं सामने आई थी।

PunjabKesariमंत्रालय ने पाया कि वाहनों के एग्जॉस्ट गैस रिसक्र्युलेशन (ईजीआर) कूलर में वाल्व की खराबी आग लगने की वजह है। बीएमडब्ल्यू ने आग की घटनाओं पर माफी मांगी थी। साथ ही उसने जुलाई और अक्टूबर में 65 विभिन्न मॉडलों के 172,000 वाहनों को वापस भी मंगाया था। कंपनी की दक्षिण कोरियाई इकाई ने कहा कि मंत्रालय के निष्कर्ष कंपनी के आकलन के अनुरूप ही हैं। ईजीआर कूलर्स में कूलेंट का रिसाव आग की वजह है। कंपनी ने मंत्रालय के आरोप पर सीधे-सीधे कोई जवाब नहीं दिया।

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!