100 अरब डॉलर का मार्केट कैप पाने वाली भारत की पहली कंपनी बनी TCS

Edited By Supreet Kaur,Updated: 21 Apr, 2018 10:36 AM

tcs becomes india first company to get 100 billion dollar market cap

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) 100 अरब डॉलर के करीब पहुंच गया है। कंपनी के शेयर में 6.76 प्रतिशत का जोरदार उछाल आया। इससे कंपनी के बाजार पूंजीकरण में 6.2 अरब डॉलर की वृद्धि हुई। आईटी क्षेत्र की यह कंपनी 100...

नई दिल्लीः टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) 100 अरब डॉलर के करीब पहुंच गया है। कंपनी के शेयर में 6.76 प्रतिशत का जोरदार उछाल आया। इससे कंपनी के बाजार पूंजीकरण में 6.2 अरब डॉलर की वृद्धि हुई। आईटी क्षेत्र की यह कंपनी 100 अरब डॉलर का बाजार पूंजीकरण हासिल करने वाली पहली सूचीबद्ध भारतीय कंपनी बनने की राह पर बढ़ रही है।

कंपनी के शेयर में जोरदार तेजी के बीच उसका बाजार पूंजीकरण 41,300.92 करोड़ रुपए बढ़कर 6,52,082.92 करोड़ रुपए (98.8 अरब डॉलर) पर पहुंच गया। इस साल 24 जनवरी को टीसीएस का बाजार पूंजीकरण छह लाख करोड़ रुपए के पार निकला था। बंबई शेयर बाजार में कंपनी का शेयर 6.76 प्रतिशत चढ़कर 3,406.40 रुपए पर पहुंच गया। दिन में कारोबार के दौरान यह एक समय 7.22 प्रतिशत चढ़कर 52 सप्ताह के उच्चस्तर 3,421.25 रुपए पर पहुंचा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी का शेयर 6.62 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,402.45 रुपए पर बंद हुआ।  

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!