ट्वीट मामले में फंसे टेस्ला के चेयरमैन अपने पद से देंगे इस्तीफा, जुर्माना भरने को भी तैयार

Edited By jyoti choudhary,Updated: 30 Sep, 2018 01:35 PM

tesla musk settle gov t suit for 40m musk to stay ceo

ट्वीट मामले में फंसे टेस्ला और उसके मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क अमेरिका के प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग (एसईसी) को जुर्माना भरने को तैयार हो गए हैं। वह आयोग को 2 करोड़ अमेरिकी डॉलर का जुर्माना भरेंगे।

बिजनेस डेस्कः ट्वीट मामले में फंसे टेस्ला और उसके मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क अमेरिका के प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग (एसईसी) को जुर्माना भरने को तैयार हो गए हैं। सरकार की ओर से दायर मुकदमे का निपटान करने के लिए टेस्‍ला और मस्‍क ने 4 करोड़ डॉलर का भुगतान करने और कई अन्‍य कदम उठाने की सहमति दे दी है। सरकार का आरोप है कि एलन मस्‍क ने टेस्‍ला को प्राइवेट कंपनी बनाने के बारे में गुमराह करने वाली जानकारी के जरिये निवेशकों के साथ धोखाधड़ी की है।

सिक्‍यूरिटीज एंड एक्‍सचेंज कमीशन ने इस निपटान के साथ मस्‍क को इलेक्ट्रिक कार कंपनी का सीईओ बने रहने की अनुमति दी है लेकिन उन्‍हें कंपनी के चेयरमैन का पद कम से कम तीन साल के लिए छोड़ना होगा। कमीशन ने कहा है कि टेस्‍ला को कंपनी का कामकाज देखने के लिए एक स्‍वतंत्र चेयनमैन की नियुक्ति करनी होगी।  

PunjabKesariइस निपटान की घोषणा शनिवार को की गई। इससे दो दिन पहले ही कमीशन ने मस्‍क को सीईओ के पद से हटाने के लिए मामला दायर किया था। मस्‍क, जिनके पास 20 अरब डॉलर की संपत्ति होने का अनुमान है और टेस्‍ला, जिसके पास जून अंत तक 2.2 अरब डॉलर की नकदी थी, दोनों को 2-2 करोड़ डॉलर का भुगतान करना होगा। 

PunjabKesari45 दिन के भीतर पद से देंगे इस्तीफा 
उनके और प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग के बीच इस मामले से संबंधित एक समझौता हुआ है, जिसमें यह तय हुआ है कि एलन मस्क 45 दिन के भीतर अपने पद से इस्तीफा देंगे और अगले तीन सालों तक चेयरमैन के रूप में कोई पद ग्रहण नहीं करेंगे। इसके अलावा वह कंपनी के बोर्ड में दो नए स्वतंत्र निदेशकों की भी नियुक्ति करेंगे।  

PunjabKesariक्या था मस्क का ट्वीट?
दरअसल, मस्क ने 7 अगस्त को एक ट्वीट के जरिए सबको चौंका दिया था कि वह टेस्ला को निजी कंपनी में बदलने पर विचार कर रहे हैं। वह कंपनी के शेयरधारकों से 420 डॉलर के भाव से शेयर वापस लेना चाहते हैं। मस्क ने दावा किया था कि इसके लिए कंपनी ने धन की व्यवस्था भी कर ली है। 

इस ट्वीट के बाद एसईसी ने मस्क के खिलाफ अदालत में याचिका दायर की थी और फंडिंग के बारे में गलत जानकारी देने और ट्वीट के जरिए निवेशकों को गुमराह करने का आरोप लगाया था। एसईसी ने अपनी याचिका में कहा था 'नियमों के अनुसार किसी भी घोषणा करने से पहले शेयर बाजार को सूचित करना पड़ता है। इस एक ट्वीट को करने के बाद कंपनी के शेयर भाव में असर देखने को मिला था। 7 अगस्त से लेकर के अभी तक कंपनी के शेयर 28 फीसदी गिर चुके हैं।'

हालांकि बाद में मस्क ने अपना फैसला बदल लिया था। उन्होंने कंपनी के ब्लॉग पर लिखा था, 'मैंने टेस्ला के बोर्ड के साथ बैठक की। मैंने उन्हें बताया कि मेरा मानना है कि टेस्ला के लिए एक सार्वजनिक कंपनी बने रहना ही बेहतर है। बोर्ड ने भी इस पर सहमति जताई है।'

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!