इस भारतीय कर्मचारी ने काम से नहीं लीं छुट्टियां, बदले में कंपनी ने दिए 21 करोड़ रुपए

Edited By Seema Sharma,Updated: 29 Jan, 2019 04:15 PM

the indian employee did not take the leave from work 21 crores in return

भारतीय काम से छुट्टी नहीं लेने के मामले में सबसे फेमस हैं और इसका बेहतरीन उदाहरण अनिल मणिभाई नाइक हैं। लार्सेन एंड टूब्रो (L&T) के रिटायर्ड नॉन एग्जेक्युटिव चेयरमैन अनिल नाइक को कार्पोरेट जगत

बिजनेस डेस्कः भारतीय काम से छुट्टी नहीं लेने के मामले में सबसे फेमस हैं और इसका बेहतरीन उदाहरण अनिल मणिभाई नाइक हैं। लार्सेन एंड टूब्रो (L&T) के रिटायर्ड नॉन एग्जेक्युटिव चेयरमैन अनिल नाइक को कार्पोरेट जगत में उनके सहयोग के लिए गणतंत्र दिवस पर पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया। पद्म विभूषण से सम्मानित नाइक ने साल 2018 में में अपनी छुट्टियां खर्च नहीं कीं और इसकी एवज में उन्हें 21 कोरड़ रुपए मिले। नाइक कई दशकों से लार्सेन ऐंड टूब्रो में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। L&T की 2017-18 की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक नाइक ने अपने काम से छुट्टी नहीं ली और उनको रिटायरमेंट ग्रैच्युटी बेनेफिट और स्टॉक विकल्पों को मिलाकर करीब करीब 1 अरब से ज्यादा कमाई हुई है।
PunjabKesari

रविवार को भी नहीं लेते छुट्टी
एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में नाइक ने बताया कि वे बा-मुश्किल रविवार को भी छुट्टी ले पाते है। नाइक ने उनके बेटा और बेटी अमेरिका रहते हैं लेकिन वे उनसे भी मिलने नहीं जा पाते जिस कारण वे दोनों नाराज है कि मैं उनको वक्त नहीं देता। नाइक का बेटा जिग्नेश ए नाइक कैलिफोर्निया में गूगल में काम करता है और बहू रूचा सेफवे की सीआईओ हैं। नाइक की बेटी प्रतीक्षा और दामाद मुकुल दोनों ही डॉक्टर हैं।
PunjabKesari

नाइक के जीवन सफर पर एक नजर

  • 1965 में जूनियर इंजीनियर के पद पर L&T जॉइन किया।
  • नाइक ने कंस्ट्रक्शन कंपनी की एंट्री डिफेंस फील्ड में करवाने में अहम भूमिका निभाई।
  • 1.83 लाख करोड़ का कारोबार करने वाला L&T ग्रुप वर्तमान में IT और फाइनेंशियल सर्विस भी उपलब्ध कराता है।
  • 2000 में अंबानी और बिड़ला ग्रुप L&T का अधिग्रहण करना चाह रहे थे, उस मुश्किल समय नाइक ने ही कंपनी को संभाला था
  • सादगी से जीवन बिताने वाले नाइक ने अगस्त 2016 में घोषणा की कि वह अपनी आय का 75 फीसदी हिस्सा चैरिटी में देंगे।
  • इकनॉमिक टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, उनके वार्डरोब में सिर्फ 6 शर्ट, तीन सूट और दो जोड़ी जूते ही हैं।
    PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!