इन म्यूचुअल फंड में किया है निवेश, तो पूरी तरह से डूब सकता है आपका पैसा

Edited By jyoti choudhary,Updated: 08 Jun, 2019 03:35 PM

these mutual funds have invested so your money can be completely sinking

देश के दो बड़े म्यूचुअल फंड में जमा किया गया लाखों निवेशकों का पैसा पूरी तरह से डूब सकता है। इसका कारण है देश की सबसे बड़ी नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी-दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड का किश्त को डिफॉल्ट करना, जिसके चलते म्यूचुअल फंड कंपनियों का लगाया...

नई दिल्लीः देश के दो बड़े म्यूचुअल फंड में जमा किया गया लाखों निवेशकों का पैसा पूरी तरह से डूब सकता है। इसका कारण है देश की सबसे बड़ी नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी-दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड का किश्त को डिफॉल्ट करना, जिसके चलते म्यूचुअल फंड कंपनियों का लगाया हुआ पैसा किसी भी वक्त डूब सकता है। 

इन दो कंपनियों ने किया है 56% निवेश
एक रिपोर्ट के मुताबिक यूटीआई और रिलायंस म्यूचुअल फंड ने डीएचएफएल में कुल 5,236.53 करोड़ रुपए में से 56 फीसदी निवेश कर रखा है। इसमें यूटीआई ने 1,736 करोड़ रुपए (33.16 फीसदी) और रिलायंस ने 1,182.02 करोड़ रुपए (22.57 फीसदी) का निवेश किया है। इसमें भी यूटीआई म्यूचुअल फंड का डीएचएफएल की डेट सिक्युरिटिज में सबसे ज्यादा पैसा लगाया है। 

इन कंपनियों ने भी किया है निवेश 
इसके अलावा जिन म्यूचुअल फंड कंपनियों ने इसमें निवेश कर रखा है, उनमें एक्सिस म्यूचुअल फंड ने 408.91 करोड़ रुपए (7.81 फीसदी), डीएचएफएल प्रामेरिका ने 230.58 करोड़ रुपए (4.40 फीसदी) और डीएसपी म्यूचुअल फंड ने 207.34 करोड़ रुपए (3.96 फीसदी) शामिल हैं। 

रिलायंस को होगा 478.93 करोड़ का नुकसान
रिलायंस म्यूचुअल फंड ने कहा कि 4 जून तक कंपनी को अपने कुल निवेश में से 478.93 करोड़ रुपये का नुकसान होगा। यूटीआई ने कहा है कि उसे निवेश पर 75 फीसदी के बजाए 100 फीसदी नुकसान होगा। इससे इनकी रिकवरी भी मुश्किल हो जाएगी। लोगों को रिकवरी होने पर केवल मूल जमा निवेश की ही वापसी हो पाएगी। 

रेटिंग एजेंसियों ने घटा दी थी रेटिंग
क्रिसिल, इक्रा और केयर जैसी रेटिंग एजेंसियों ने डीएचएफएल की रेटिंग को घटाकर डी कर दिया था।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!