दिवाली से पहले इस अरबपति पर हुई पैसों की बारिश! बना दिया ये रिकॉर्ड

Edited By Updated: 02 Oct, 2025 10:42 AM

this billionaire was showered with money before diwali he set a record

दिवाली के त्योहार से ठीक पहले, टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने दुनिया को चौंका दिया है। बुधवार को वह पहले ऐसे व्यक्ति बने जिनकी कुल संपत्ति लगभग आधा ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच गई। फोर्ब्स के अनुसार, मस्क की नेट वर्थ अब 499.5 अरब

बिजनेस डेस्कः दिवाली के त्योहार से ठीक पहले, टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने दुनिया को चौंका दिया है। बुधवार को वह पहले ऐसे व्यक्ति बने जिनकी कुल संपत्ति लगभग आधा ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच गई। फोर्ब्स के अनुसार, मस्क की नेट वर्थ अब 499.5 अरब अमेरिकी डॉलर के करीब है। यह रिकॉर्ड उनकी प्रमुख कंपनियों टेस्ला, स्पेसएक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्टअप xAI के लगातार बढ़ते मूल्य और शेयरों में तेज उछाल के कारण संभव हुआ है।

मस्क की दौलत का सबसे बड़ा हिस्सा इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला से आता है। इस साल टेस्ला के शेयरों में 14% से अधिक उछाल आया है। अकेले बुधवार को ही शेयरों में करीब 4% की बढ़त हुई, जिससे उनकी संपत्ति में एक ही दिन में 7 अरब डॉलर का इजाफा हो गया। हाल ही में टेस्ला के बोर्ड ने यह भी संकेत दिया था कि कंपनी मस्क को 1 ट्रिलियन डॉलर का मुआवजा पैकेज देने पर विचार कर रही है। कंपनी का लक्ष्य है कि खुद को सिर्फ ऑटोमोबाइल नहीं बल्कि AI और रोबोटिक्स की अग्रणी कंपनी के रूप में स्थापित करे।

टेस्ला के अलावा मस्क की अन्य कंपनियां भी उनकी बढ़ती संपत्ति में अहम भूमिका निभा रही हैं। स्पेसएक्स आज निजी अंतरिक्ष उद्योग में सबसे बड़ी कंपनी है और उसका मूल्यांकन लगातार बढ़ रहा है। वहीं, उनका नया उद्यम xAI तेजी से विस्तार कर रहा है, जिसका मकसद OpenAI और अन्य AI कंपनियों को चुनौती देना है।

मस्क की संपत्ति का सफर

  • मार्च 2020 – कुल संपत्ति 24.6 अरब डॉलर
  • अगस्त 2020 – 100 अरब डॉलर क्लब में शामिल हुए, ऐसा करने वाले पांचवें व्यक्ति बने
  • जनवरी 2021 – पहली बार दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने, नेटवर्थ लगभग 190 अरब डॉलर
  • सितंबर 2021 – 200 अरब डॉलर का आंकड़ा पार किया
  • नवंबर 2021 – 300 अरब डॉलर तक पहुंचे
  • दिसंबर 2024 – 400 अरब डॉलर की नेटवर्थ हासिल की
  • अक्टूबर 2025 – 500 अरब डॉलर के करीब पहुंचे, ऐसा करने वाले पहले व्यक्ति

दूसरे स्थान पर कौन?

फोर्ब्स की सूची में दूसरे स्थान पर ओरेकल के सह-संस्थापक लैरी एलिसन हैं, जिनकी कुल संपत्ति 351.5 अरब डॉलर है। एलन मस्क की यह उपलब्धि दिखाती है कि वह कारों से लेकर रॉकेट और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तक, कई क्षेत्रों में वैश्विक स्तर पर कितनी गहरी पकड़ रखते हैं। यही उन्हें दुनिया का सबसे अमीर और तकनीक की दुनिया का सबसे प्रभावशाली व्यक्ति बनाती है।
 

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!