जेपी इन्फ्राटेक का अधिग्रहण की रेस में आगे निकला ये शख्स

Edited By jyoti choudhary,Updated: 11 Apr, 2018 11:37 AM

this man who went ahead in the acquisition of jp infratech

सुरक्षा ऐसेट रीकंस्ट्रक्शन कंपनी के सुधीर वालिया जेपी इन्फ्राटेक का अधिग्रहण करने की होड़ में अचानक सबसे आगे निकल गए। वालिया सन फार्मा के प्रमोटर दिलीप सांघवी के रिश्तेदार और कंपनी में डायरेक्टर हैं।

नई दिल्लीः सुरक्षा ऐसेट रीकंस्ट्रक्शन कंपनी के सुधीर वालिया जेपी इन्फ्राटेक का अधिग्रहण करने की होड़ में अचानक सबसे आगे निकल गए। वालिया सन फार्मा के प्रमोटर दिलीप सांघवी के रिश्तेदार और कंपनी में डायरेक्टर हैं। जेपी के लिए इस लो-प्रोफाइल बिजनसमैन का ऑफर मौजूदा वैल्युएशन के आधार पर करीब 7,000 करोड़ रुपए का है। 

एक सूत्र ने बताया कि यह अडानी ग्रुप से मिली 5,500 करोड़ रुपए की बोली से बेहतर है। माना जा रहा है कि अडानी ग्रुप ने ऐसे कठिन शर्तें रख दीं जो बैंकों के लिए स्वीकार्य नहीं हैं। कोटक रियल्टी और क्यूब हाइवेज के कंसोर्शियम ने जेपी के लिए 8,000 करोड़ रुपए की बोली लगाई थी लेकिन यह हाइवे ऑपरेशंस को रियल एस्टेट प्रॉजेक्ट से अलग करना चाहती है। एक सूत्र ने बताया, 'वालिया का ऑफर बहुत ज्यादा लचीला है।' उसने बताया कि विजेता के नाम पर आखिरी मुहर लगना अभी बाकी है। 

जेपी में 3,000-3,500 करोड़ निवेश करेंगे वालिया 
सूत्रों के मुताबिक, वालिया ने फ्लैट्स का निर्माण कार्य पूरा करने में 3,000 से 3,500 करोड़ रुपए निवेश करने का प्रस्ताव दिया है और संकेत दिया है कि यह रकम यस बैंक देगा। सूत्रों ने कहा कि वालिया के ऑफर में जेपी को कर्ज देने वाले बैंकों को 2,000 रुपए और कर्जों के लिए करीब 5,000 करोड़ रुपए की जमीन गिरवी रखने की बात भी शामिल है। हालांकि, वालिया 15 साल पुरानी कंपनी सुरक्षा रियल्टी के प्रमोटर हैं लेकिन उन्हें दिल्ली-एनसीआर का कोई अनुभव प्राप्त नहीं है, जहां जेपी इन्फ्रा का कामकाज काफी विस्तृत है। 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!