अरबपतियों की दौलत में भूचाल! एक दिन में उड़ गए अरबों डॉलर

Edited By Updated: 31 Oct, 2025 05:01 PM

thousands of millions of dollars vanished in a single day

दुनियाभर के शेयर बाजारों में गुरुवार को आई बड़ी गिरावट ने शीर्ष अरबपतियों की दौलत को गहरा झटका दिया। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक, दुनिया के टॉप 10 अमीरों में से 7 की नेटवर्थ में भारी गिरावट दर्ज की गई। सबसे बड़ा नुकसान फेसबुक की पेरेंट...

बिजनेस डेस्कः दुनियाभर के शेयर बाजारों में गुरुवार को आई बड़ी गिरावट ने शीर्ष अरबपतियों की दौलत को गहरा झटका दिया। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक, दुनिया के टॉप 10 अमीरों में से 7 की नेटवर्थ में भारी गिरावट दर्ज की गई। सबसे बड़ा नुकसान फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म्स के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को हुआ।

मेटा के शेयरों में गुरुवार को 11% से ज्यादा की गिरावट आई, जिससे जुकरबर्ग की नेटवर्थ में 29.2 अरब डॉलर (करीब ₹25,885 करोड़) की कमी हुई। इस गिरावट के बाद उनकी कुल संपत्ति घटकर 235 अरब डॉलर रह गई है और वह अमीरों की लिस्ट में तीसरे से फिसलकर पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। हालांकि, पूरे साल में अब तक उनकी नेटवर्थ में 28 अरब डॉलर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

एलन मस्क अब भी शीर्ष पर

ब्लूमबर्ग इंडेक्स के अनुसार, दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क को भी गुरुवार को 15.3 अरब डॉलर का नुकसान हुआ। इसके बावजूद वह 457 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं।

ओरेकल के फाउंडर लैरी एलिसन को 19.8 अरब डॉलर की चपत लगी लेकिन 317 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ वे अब भी दूसरे स्थान पर हैं। अमेज़न के जेफ बेजोस ने 6.6 अरब डॉलर गंवाए, जबकि गूगल के सह-संस्थापक लैरी पेज को 5.31 अरब डॉलर का फायदा हुआ, जिससे वे चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। अब उनकी नेटवर्थ 244 अरब डॉलर हो गई है, जो बेजोस के 246 अरब डॉलर से बस थोड़ा पीछे है।

अंबानी-अडानी को भी नुकसान

घरेलू बाजार में गिरावट का असर भारतीय अरबपतियों पर भी पड़ा। मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 1.6 अरब डॉलर घटकर 104 अरब डॉलर रह गई, जबकि गौतम अडानी की संपत्ति में 21.2 करोड़ डॉलर की गिरावट आई और अब उनकी नेटवर्थ 92.7 अरब डॉलर है। वैसे इस साल टॉप 20 अरबपतियों में केवल बिल गेट्स की संपत्ति में गिरावट जारी है- अब तक वे 39.5 अरब डॉलर गंवा चुके हैं।
 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!