Edited By jyoti choudhary,Updated: 18 Aug, 2025 10:28 AM

देश की आजादी की 79वीं वर्षगांठ पर लालकिला से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐलान का असर आज शेयर बाजार में साफ दिखा। पीएम मोदी ने कहा कि दिवाली तक जीएसटी रिफॉर्म लागू होगा जिससे आम लोगों और छोटे कारोबारियों पर टैक्स का बोझ कम होगा। इसके अलावा ‘स्वदेशी’...
बिजनेस डेस्कः देश की आजादी की 79वीं वर्षगांठ पर लालकिला से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐलान का असर आज शेयर बाजार में साफ दिखा। पीएम मोदी ने कहा कि दिवाली तक जीएसटी रिफॉर्म लागू होगा जिससे आम लोगों और छोटे कारोबारियों पर टैक्स का बोझ कम होगा। इसके अलावा ‘स्वदेशी’ पर जोर ने भी मार्केट सेंटीमेंट को मजबूती दी है।
सभी सेक्टर के निफ्टी इंडेक्स हरे निशान में हैं, वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी जोरदार खरीदारी देखी जा रही है। ओवरऑल मार्केट कैपिटलाइजेशन की बात करें तो बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप एक ही दिन में ₹5.77 लाख करोड़ बढ़ गया।
- बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 1100 अंक चढ़कर 81,700 पर
- निफ्टी 50 (Nifty 50) 383 अंक उछलकर 25,014 पर
14 अगस्त को जहां बीएसई का कुल मार्केट कैप ₹4,44,78,611.27 करोड़ था, वहीं 18 अगस्त को बाजार खुलते ही यह ₹4,50,55,674.64 करोड़ पर पहुंच गया यानी निवेशकों की दौलत में ₹5,77,063.37 करोड़ का इजाफा हो गया।