Edited By jyoti choudhary,Updated: 17 Dec, 2025 01:06 PM

खेती-बाड़ी, एग्री-टेक और एग्री कमोडिटी एक्सपोर्ट से जुड़ी कंपनी ऑरी ग्रो इंडिया लिमिटेड (Auri Grow India Limited) इन दिनों शेयर बाजार में चर्चा का केंद्र बनी हुई है। कंपनी का शेयर भले ही एक रुपए से भी कम कीमत पर कारोबार कर रहा हो लेकिन इसके रिटर्न...
बिजनेस डेस्कः खेती-बाड़ी, एग्री-टेक और एग्री कमोडिटी एक्सपोर्ट से जुड़ी कंपनी ऑरी ग्रो इंडिया लिमिटेड (Auri Grow India Limited) इन दिनों शेयर बाजार में चर्चा का केंद्र बनी हुई है। कंपनी का शेयर भले ही एक रुपए से भी कम कीमत पर कारोबार कर रहा हो लेकिन इसके रिटर्न ने निवेशकों को चौंका दिया है।
जहां पिछले एक महीने में निफ्टी 50 का रिटर्न सिर्फ 0.36% और एक हफ्ते में 0.63% रहा, वहीं ऑरी ग्रो इंडिया के शेयर ने एक हफ्ते में 22.54% और एक महीने में 70.59% की जबरदस्त बढ़त दर्ज की है।
लगातार अपर सर्किट में शेयर
बीते कई दिनों से कंपनी का शेयर NSE पर अपर सर्किट में फंसकर बंद हो रहा है। सोमवार को यह शेयर ₹0.83 पर अपर सर्किट के साथ बंद हुआ था। मंगलवार को भी शुरुआती कारोबार में ही शेयर ₹0.87 तक पहुंच गया और दिनभर अपर सर्किट में बना रहा। कारोबार के दौरान शेयर एक बार ₹0.86 तक जरूर फिसला लेकिन जल्द ही दोबारा ₹0.87 पर पहुंच गया।
यह भी पढ़ें: Silver Break Record: चांदी ने रचा इतिहास, 1980 के बाद पहली बार कच्चे तेल से महंगी, जानें क्यों आई कीमतों में तूफानी तेजी?
शेयरों में तेजी की वजह
ऑरी ग्रो इंडिया के शेयरों में आई इस तेजी की बड़ी वजह हांगकांग की कंपनी Luminary Crown से मिला लेटर ऑफ इंटेंट (LoI) है। Luminary Crown ने कंपनी में 24% तक हिस्सेदारी खरीदने की इच्छा जताई है। यह प्रस्तावित डील ₹2 प्रति शेयर के भाव पर हो सकती है, जो मौजूदा बाजार कीमत ₹0.87 से काफी ज्यादा है। यही कारण है कि निवेशकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
LoI के मुताबिक, यह निवेश प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट के जरिए किया जाएगा। हालांकि, इस डील को अंतिम रूप देने से पहले कंपनी को रेगुलेटरी, वैधानिक और शेयरधारकों की मंजूरी लेनी होगी। NSE पर AURIGROW के नाम से लिस्टेड यह कंपनी खेती, एग्री-टेक और निर्यात से जुड़े तेजी से बढ़ते सेक्टर में काम करती है और इस प्रस्ताव को अपने लिए एक बड़ी ग्रोथ अपॉर्च्युनिटी मान रही है।
इस माइनॉरिटी इन्वेस्टमेंट के तहत Luminary Crown ने कंपनी के बोर्ड में एक डायरेक्टर नॉमिनेट करने का अधिकार भी मांगा है। हालांकि, कंपनी ने साफ किया है कि इससे मैनेजमेंट कंट्रोल में कोई बदलाव नहीं होगा और यह अधिकार केवल निवेशक सुरक्षा के उद्देश्य से होंगे।
यह भी पढ़ें: MCX Gold Rate Today: सोना हुआ सस्ता, चांदी ने लगाई लंबी छलांग, MCX पर चांदी ₹6,000 से ज्यादा उछली
क्या कहा कंपनी ने?
ऑरी ग्रो इंडिया के डायरेक्टर प्रतीक कुमार पटेल ने कहा, “यह LoI केवल एक इरादा है और यह बाध्यकारी नहीं है। अभी तक कोई अंतिम समझौता नहीं हुआ है। इस LoI का मिलना कंपनी को एक हाई-ग्रोथ एग्रीकल्चर, एग्री-टेक और एक्सपोर्ट-ओरिएंटेड एंटरप्राइज बनाने की दिशा में मजबूत रणनीतिक रुचि को दर्शाता है।” उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी आगे होने वाले सभी महत्वपूर्ण घटनाक्रमों की जानकारी समय-समय पर स्टॉक एक्सचेंज को देती रहेगी।