Uber को अब तक का सबसे बड़ा घाटा, अप्रैल-जून में गंवाए 36680 करोड़ रुपए

Edited By Supreet Kaur,Updated: 10 Aug, 2019 01:31 PM

uber biggest loss ever lost 36680 crores in april june

ऐप आधारित टैक्सी सेवा देने वाली कंपनी उबर को अप्रैल-जून में 5.2 अरब डॉलर (36,680 करोड़ रुपए) का घाटा हुआ। यह अब तक का सबसे बड़ा नुकसान है। शेयर आधारित कंपेनसेशन के 3.9 अरब डॉलर के खर्च की वजह से घाटा बढ़ गया। हालांकि, इसे छोड़.......

बिजनेस डेस्कः ऐप आधारित टैक्सी सेवा देने वाली कंपनी उबर को अप्रैल-जून में 5.2 अरब डॉलर (36,680 करोड़ रुपए) का घाटा हुआ। यह अब तक का सबसे बड़ा नुकसान है। शेयर आधारित कंपेनसेशन के 3.9 अरब डॉलर के खर्च की वजह से घाटा बढ़ गया। हालांकि, इसे छोड़कर बाकी 1.3 अरब डॉलर का घाटा भी पिछले साल की जून तिमाही के मुकाबले 50 फीसदी ज्यादा है। रेवेन्यू 14 फीसदी बढ़कर 3.1 अरब (21,867 करोड़ रुपए) डॉलर रहा।
PunjabKesari
उबर के कोर बिजनेस राइड शेयरिंग में रेवेन्यू ग्रोथ 2 फीसदी रही। फूड डिलीवरी बिजनेस उबर ईट्स का रेवेन्यू पिछले साल की जून तिमाही के मुकाबले 72 फीसदी ज्यादा रहा। लैटिन अमेरिका से रेवेन्यू 24 फीसदी घट गया।
PunjabKesari
डिस्काउंट के कारण बढ़ा घाटा
उबर फ्रेट शिपिंग और फूड डिलीवरी में लगातार निवेश कर रही है। राइड शेयरिंग के कोर बिजनेस में प्रतिस्पर्धा के चलते डिस्काउंट दे रही है। इसलिए, कंपनी का घाटा बढ़ गया। कंपनी के सीईओ दारा खोसरोशाही का कहना है कि राइड शेयरिंग और फूड डिलीवरी बिजनेस से लंबी अवधि में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।
PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!