वियतनाम की एयरलाइन जल्द भारत से भरेगी उड़ान, बिकिनी में रहती हैं एयरहोस्टेस

Edited By Punjab Kesari,Updated: 19 Mar, 2018 04:15 PM

vietnam bikini airline will soon fly away from india

वियतनाम की वियतजेट एयरलाइन अपने नाम से ज्यादा ''बिकिनी एयरलाइन'' के नाम से मशहूर है। यह एयरलाइन जल्द ही अपनी सेवा भारत से शुरू करने जा रही है। एयरलाइन ने ऐलान किया है कि उनकी उड़ानें नई दिल्ली से वियतनाम के ची मिन्ह शहर तक शुरू होगी। इस सेवा की इसी...

नई दिल्लीः वियतनाम की वियतजेट एयरलाइन अपने नाम से ज्यादा 'बिकिनी एयरलाइन' के नाम से मशहूर है। यह एयरलाइन जल्द ही अपनी सेवा भारत से शुरू करने जा रही है। एयरलाइन ने ऐलान किया है कि उनकी उड़ानें नई दिल्ली से वियतनाम के ची मिन्ह शहर तक शुरू होगी। इस सेवा की इसी साल जुलाई या अगस्त के बीच शुरू होने की उम्मीद है।
PunjabKesari
एक औरत द्वारा चलाई जाती है एयरलाइन
बता दें कि यह एयरलाइन वुमन एंटरप्रेन्योर एन थी फुयोंग थाओ द्वारा चलाई जाती है। एयरलाइन की एयरहोस्टेस का ड्रेस कोड फुयोंग थाओ ने चुना है। एयरलाइन दुनिया की सबसे विवादास्पद एयरलाइनों में से एक है क्योंकि, कुछ देश बिकिनी होस्टेस की अवधारणा के खिलाफ हैं। इस समय यह एयरलाइन थाईलैंड, वियतनाम, सिंगापुर, मलेशिया, दक्षिण कोरिया, म्यांमार, कंबोडिया, हॉन्ग कॉन्ग और ताईवान में अपनी सेवाएं देती है। साल 2016 में इस एयरलाइन को एशिया के टॉप 500 ब्रान्ड्स में शामिल किया गया था।
PunjabKesari
सोशल मीडिया पर अलोचना
साल के शुरुआत में वियतजेट की औछी मार्केटिंग के लिए सोशल मीडिया पर जमकर किरकिरी हुई थी। एयरलाइन ने फुटबॉल टीम के वेलकम के लिए एयरहोस्टेस को स्वीमिंग कॉस्ट्यूम्स में भेजा था। हालांकि, एयरलाइन ने एयर होस्टेस को बिकिनी पहनाकर शुरुआत में सुर्खियां बटोरी थीं। लेकिन, ज्यादातर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उसके इस तरीके को गलत बताया गया था। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!