क्रिप्टो निवेशकों के लिए चेतावनी, सरकार ने 25 ऑफशोर क्रिप्टो एक्सचेंजों को किया ब्लॉक

Edited By Updated: 02 Oct, 2025 11:05 AM

warning for crypto investors government blocks 25 offshore crypto exchanges

फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट – इंडिया (FIU-IND) ने भारत में बिना रजिस्ट्रेशन वाले 25 ऑफशोर क्रिप्टो एक्सचेंजों को नोटिस जारी किया है। इन एक्सचेंजों ने भारत में रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है और वे मनी लॉन्ड्रिंग रोकने वाले कानून (PML Act, 2002) का पालन...

बिजनेस डेस्कः फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट – इंडिया (FIU-IND) ने भारत में बिना रजिस्ट्रेशन वाले 25 ऑफशोर क्रिप्टो एक्सचेंजों को नोटिस जारी किया है। इन एक्सचेंजों ने भारत में रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है और वे मनी लॉन्ड्रिंग रोकने वाले कानून (PML Act, 2002) का पालन नहीं कर रहे हैं। लिस्ट में Huione, Paxful, CEX.IO, Coinex, BitMex, Bitrue, CoinCola जैसे नाम शामिल हैं। यह FIU-IND द्वारा जारी दूसरी लिस्ट है, करीब दो साल पहले नौ बड़े ऑफशोर एक्सचेंजों जैसे Binance, KuCoin, OKX और Bybit को भी इसी तरह का नोटिस भेजा गया था।

वित्त मंत्रालय ने कहा है कि सरकार ने इन कंपनियों के एप्लिकेशन और वेबसाइट को सार्वजनिक रूप से हटाने का आदेश दिया है। भारत में क्रिप्टो कंपनियों के नियम पालन के लिए ‘फिजिकल ऑफिस’ होना जरूरी नहीं है; चाहे कंपनी पूरी तरह ऑफशोर हो, उसे भारत के नियमों के तहत रजिस्ट्रेशन करना और रिपोर्टिंग, रिकॉर्ड रखना और अन्य जिम्मेदारियां निभाना अनिवार्य है।

सरकार के अनुसार, वर्चुअल डिजिटल एसेट सर्विस प्रोवाइडर्स (VDA SPs) वे प्लेटफॉर्म हैं जो क्रिप्टो और डिजिटल एसेट से जुड़े लेन-देन करते हैं। इनमें डिजिटल एसेट का ट्रांसफर, सुरक्षा, मैनेजमेंट और नियंत्रण जैसी सेवाएं शामिल हैं। भारत में VDA SPs को FIU-IND में रजिस्ट्रेशन कराना और PML Act, 2002 के नियमों का पालन करना जरूरी है।

निवेशकों को दी चेतावनी 

सरकार ने निवेशकों को चेतावनी दी है कि क्रिप्टो प्रोडक्ट्स और NFTs अनियंत्रित हैं और इनमें निवेश करना जोखिम भरा हो सकता है। FIU-IND के आदेश का असर यह होगा कि इन ऑफशोर एक्सचेंजों के ऐप और वेबसाइट भारत में यूजर्स के लिए सीमित या अवरुद्ध हो सकते हैं। ऐसे प्लेटफॉर्म्स पर निवेश करने वाले यूजर्स को कानूनी सुरक्षा नहीं मिलेगी।

निवेशकों के लिए यह सलाह दी गई है कि वे केवल FIU-IND में रजिस्टर्ड VDA SPs या भारत में मान्यता प्राप्त क्रिप्टो प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करें। इससे निवेश सुरक्षित रहता है और भविष्य में किसी नुकसान की स्थिति में मदद मिलने की संभावना रहती है। यूजर्स को हमेशा सतर्क रहकर और केवल वही राशि निवेश करनी चाहिए जिसे खोने का जोखिम वह उठा सकते हैं।
 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!