विप्रो के CEO आबिद का वेतन पैकेज 34%, वहीं फाउंडर अजीम प्रेमजी के बेटे की सैलरी 250% बढ़ी

Edited By jyoti choudhary,Updated: 25 Jun, 2018 11:57 AM

wipro ceo abidali neemuchwala s pay package up 34 5 in fy18

विप्रो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) आबिद अली जेड नीमचवाला का वेतन पैकेज बीते वित्त वर्ष 2017-18 में इससे पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 34 प्रतिशत बढ़कर 18.23 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

बिजनेस डेस्कः विप्रो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) आबिद अली जेड नीमचवाला का वेतन पैकेज बीते वित्त वर्ष 2017-18 में इससे पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 34 प्रतिशत बढ़कर 18.23 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

PunjabKesari

वित्त वर्ष के दौरान कंपनी के मुख्य रणनीतिक अधिकारी (सीएसओ) ऋषद ए प्रेमजी का वेतन पैकेज भी 250 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 5.8 करोड़ रुपए हो गया। ऋषद विप्रो के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अजीम प्रेमजी के बेटे हैं। अजीम एच प्रेमजी का वेतन पैकेज इस दौरान 10.13 प्रतिशत बढ़कर 87 लाख रुपए रहा।

PunjabKesari

क्‍या है आबिद नीमचवाला का पूरा पैकेज
रिपोर्ट के अनुसार नीमचवाला को डॉलर में भुगतान किया गया। उन्हें सकल वेतन के रूप में 6.29 करोड़ रुपए, 1.70 करोड़ रुपए पवरिवर्तनीय वेतन, 10.2 करोड़ रुपए अन्य वार्षिक भत्तों और अन्य लाभ के रूप में मिले। इस तरह 2017-18 में उनका कुल वेतन पैकेज 18.23 करोड़ रुपए रहा। ऋषद प्रेमजी को 93.33 लाख रुपए वेतन के रूप में , 53.52 लाख रुपए भत्तों के रूप में और 4.13 करोड़ रुपए कमीशन- प्रोत्साहन - परिवर्तनीय वेतन के रूप में तथा अन्य लाभ के रूप में दिए गए। इससे उनका वेतन पैकेज 5.8 करोड़ रुपए रहा। विप्रो के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) जतिन दलाल का वेतन पैकेज 2.42 प्रतिशत बढ़कर 4.65 करोड़ रुपए रहा। 

PunjabKesari

2016 में विप्रो के बने थे सीईओ नीमचवाला
फरवरी 2016 में आबि‍द नीमचवाला विप्रो के सीईओ बने थे। वि‍प्रो के साथ जुड़ने से पहले नीमचवाला टाटा कंसलटेंसी सर्वि‍सेज (टीसीएस) में ग्‍लोबल बि‍जनेस प्रोसेस सर्वि‍सेज के हेड थे। टीसीएस में 23 साल के कार्यकाल के दौरान नीमचवाला ने वि‍भि‍न्‍न लीडरशि‍प भूमि‍का नि‍भाई।

PunjabKesari

नीमचवाला ने रायपुर के एनआईटी से इलेक्‍ट्रॉनि‍क एंड कम्‍युनि‍केशन इंजीनि‍यरिंग की है। इसके अलावा, उन्‍होंने आईआईटी, मुंबई से इंडस्‍ड्रि‍यल मैनेजमेंट में मास्‍टर की डि‍ग्री हासि‍ल की।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!