खाने के शौकीनों के लिए खुशखबरी, Zomato ने लॉन्च किया यह खास कार्ड

Edited By vasudha,Updated: 02 Mar, 2020 05:01 PM

zomato and rbl bank launch co branded credit card

खाने के शौकीनों को ध्यान में रखते हुये आरबीएल बैंक और जोमैटो ने मास्टरकार्ड के सहयोग से सोमवार को एक्सक्लुसिव ‘एडिशन क्रेडिट कार्ड्स'' लॉन्च किया। यहां आयोजित एक कार्यक्रम में ‘एडिशन क्रेडिट कार्ड्स'' को लॉन्च करने के बाद आरबीएल के क्रेडिट कार्ड के...

बिजनेस डेस्क: खाने के शौकीनों को ध्यान में रखते हुये आरबीएल बैंक और जोमैटो ने मास्टरकार्ड के सहयोग से सोमवार को एक्सक्लुसिव ‘एडिशन क्रेडिट कार्ड्स' लॉन्च किया। यहां आयोजित एक कार्यक्रम में ‘एडिशन क्रेडिट कार्ड्स' को लॉन्च करने के बाद आरबीएल के क्रेडिट कार्ड के प्रमुख उत्कर्ष सक्सेना ने कहा कि इस कार्ड्स से ऑनलाइन फूड डिलीवरी में वृद्धि होगी और काडर्धारक को हर बार जोमैटो का उपयोग करने, ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीदारी करने पर आकर्षक लाभ मिलेगा । 

PunjabKesari
सक्सेना ने कहा कि यह अपनी तरह का पहला को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड, दो वेरिएंट्स-एडिशन और एडिशन क्लासिक में उपलब्ध होगा। इसे आरबीएल बैंक और मास्टरकार्ड काडर्धारकों तथा जोमैटो यूजर्स को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि आरबीएल बैंक के पास वर्तमान में 25 लाख क्रेडिट काडर्धारक हैं, और हम एडिशन कार्ड्स की संभावनाओं के बारे में काफी रोमांचित हैं। वैश्विक भुगतान उद्योग की तकनीकी कंपनी मास्टरकार्ड के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा कि जीवनशैली और वरीयताओं के विकास के साथ ऑनलाइन खाने के शौकीन भारतीय उपभोक्ताओं की संख्या लगातार वृद्धि हो रही है। 

PunjabKesari
मास्टरकार्ड को पूरा भरोसा है कि भारत में अपनी तरह का पहला एडिशन कार्ड ऑनलाइन फूड ऑर्डरिंग और डिलीवरी कारोबार को अगले पाएदान पर लेकर जाएगा और खाने के शौकीनों के लिए एक सच्ची खुशी होगी। जोमैटो के उपाध्यक्ष प्रद्योत घाटे ने कहा कि हमारा हमेशा अनूठे फूड अनुभव निर्मित करने का प्रयास रहता है और एडिशन कार्ड्स विशेषरूप से उन लोगों के लिए बना है जो हमेशा पूरी दुनिया में अच्छे भोजन की तलाश में रहते हैं। हम एक विशिष्ट को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लेकर रोमांचित हैं। मुफ्त जोमैटो को गोल्ड सदस्यता के लिये हर साल नवीनीकृत कराना होगा। काडर्धारकों को सभी प्रमुख घरेलू हवाई अड्डों पर मुफ्त लाउंज की सुविधा मिलेगी।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!