Edited By Ajay Chandigarh,Updated: 24 Jan, 2023 06:37 PM

लोगों को बेहरीन स्वास्थ्य सेवाएं मुहैयां करवाने के उद्देश्य से जिले में 2 दिन बाद से 14 नए आम आदमी क्लीनिक शुरू किए जा रहे हैं। इससे पहले जिले में 14 आम आदमी क्लीनिक पहले से ही सक्रिय हैं। 2 दिन बाद जिले में कुल 28 क्लीनिक पूरी तरह से सक्रिय हो...
मोहाली,(संदीप): लोगों को बेहरीन स्वास्थ्य सेवाएं मुहैयां करवाने के उद्देश्य से जिले में 2 दिन बाद से 14 नए आम आदमी क्लीनिक शुरू किए जा रहे हैं। इससे पहले जिले में 14 आम आदमी क्लीनिक पहले से ही सक्रिय हैं। 2 दिन बाद जिले में कुल 28 क्लीनिक पूरी तरह से सक्रिय हो जाएंगे, जबकि अन्य 6 क्लीनिक पर काम जारी है।
आने वाले कुछ समय बाद जिले में कुल 34 आम आदमी क्लीनिक पूरी तरह से लोगों की सुविधा के लिए काम करते नजर आएंगे। गौरतबल है कि पंजाब के मुख्यमंत्री ने आगामी 27 जनवरी को सूबे में 400 नए आम आदमी क्लीनिक की शुरूआत करनी है। इस मौके पर नए आदमी क्लीनिक की शुरूआत के साथ ही मोहाली जिले में अब 14 नहीं, बल्कि 28 आम आदमी क्लीनिक सक्रिय हो जाएंगे, जिनका लाभ जिले के लोग ले सकेंगे।
पी.एस.सी. को किया जा रहा है आम आदमी क्लीनिक में अपग्रेड
जानकारी के अनुसार जिले के सभी पी.एच.सी. (प्राइमैरी हैल्थ सैंटर) को बेहतरीन सुविधाओं से लैस करते हुए उन्हें आम आदमी क्लीनिक में अपग्रेड किया जा रहा है। सेहत अधिकारियों को दावा है कि 2 दिन बाद 14 और आम आदमी क्लीनिक पूरी तरह से सक्रिय हो जाएंगे, जबकि अन्य 6 को अपग्रेड किए जाने का काम भी पूरे जोरों पर चल रहा है।