Edited By Chandrakant Gaur,Updated: 18 Oct, 2021 12:15 AM

ओपन एक्सैस कंज्यूमर्स ऐसे उपभोक्ताओं की कैटेगरी में आते हैं जो डी.एच.बी.वी.एन. और उत्तर हरियणा बिजली वितरण निगम से बिजली लेने की बजाय विभिन्न जनरेटिंग स्टेशन से सप्लाई लेते हैं।
चंडीगढ़, (गौड़): हरियाणा में ओपन एक्सैस कंज्यूमर्स को अब अतिरिक्त सरचार्ज देना पड़ सकता है। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने हरियाणा इलैक्ट्रीसिटी रैगुलेट्री कमीशन के पास इन उपभोक्ताओं से अतिरिक्त सरचार्ज वसूलने के लिए पटीशन फाइल की है। ओपन एक्सैस कंज्यूमर्स ऐसे उपभोक्ताओं की कैटेगरी में आते हैं जो डी.एच.बी.वी.एन. और उत्तर हरियणा बिजली वितरण निगम से बिजली लेने की बजाय विभिन्न जनरेटिंग स्टेशन से सप्लाई लेते हैं।
ऐसे उपभोक्ताओं से अब निगम ने 0.99 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से अतिरिक्त सरचार्ज वसूलने की तैयारी कर ली है। इसके साथ ही चालू वित्त वर्ष के दौरान उपभोक्ताओं से इस सरचार्ज की रिकवरी भी की जाएगी।
इसके लिए निगम ने कमीशन से ऑर्डर पास करने की मांग की है। अपनी पटीशन में डी.एच.बी.वी.एन. ने ऐसे 99 जनरेटिंग स्टेशनस की भी जानकारी दी है, जहां से ओपन एक्सैस नियम के अनुसार बिजली दी जा रही है। जल्द ही इस मामले में कमीशन की ओर से हियरिंग के लिए तारीख दी जाएगी।