टी20 वर्ल्डकप: भारत-ऑस्ट्रेलिया के मैच की टिकटें ब्लैक करते दो गिरफ्तार

Edited By Updated: 25 Mar, 2016 10:51 AM

india vs australia match tickets black pca stadium mohali

पीसीए में खेले जाने वाले पाकिस्तान-आस्ट्रेलिया व इंडिया-ऑस्ट्रेलिया की मैच की टिकटें ब्लैक में बेचते हुए दो लोगों को सीआईए स्टाफ ने गिरफ्तार किया हैं।

मोहाली : पीसीए में खेले जाने वाले पाकिस्तान-आस्ट्रेलिया व इंडिया-ऑस्ट्रेलिया की मैच की टिकटें ब्लैक में बेचते हुए दो लोगों को सीआईए स्टाफ ने गिरफ्तार किया हैं। आरोपियों से 20 टिकटें भी बरामद र्हुइ हैं। यह लोग टिकटों को असल रेटों से काफी ऊंचे दामों पर बेच रहे थे।

 
आरोपियों की पहचान प्रमोद कुमार मिश्रा व अजय कुमार उर्फ पंडित निवासी बादल कॉलोनी जीरकपुर के रूप में हुई है। दोनों मूलरूप से गांव तरकपुर जिला प्रतापगढ़ यूपी के रहने वाले हैं। आरोपी पीसीए स्टेडियम में मैच के दौरान स्नैक्स बेचने की आड़ में टिकट बेचने का धंधा करते थे। आरोपियों के खिलाफ थाना फेज-8 में आईपीसी की धारा 420 के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उन्हें संदेह है कि इस काम में कुछ अन्य लोग भी शामिल हैं। अगर कोई नाम सामने आता है तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी।
 
ऐसे शुरू हुआ था टिकटें ब्लैक करने का कारोबार
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि साल 2008 में पीसीए स्टेडियम मे क्रिकेट मैचों के दिनों में स्टॉल लगाकर स्नैक्स बेचने का ठेका ले लेते थे। इस बार भी इन्होंने क्रिकेट मैचों के दिनों में पीसीए स्टेडियम में स्टाल लगाकर स्नैक्स बेचने का ठेका लिया हुआ है। वहीं, स्नैक्स बेचने की आड़ में ही यह टिकट बेचने का धंधा चलाते थे।
 
कैटरिंग का काम करते हैं, रखे हैं मुलाजिम
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह दोनों गांव तरकपुर जिला प्रतापगढ़ यूपी के रहने वाले हैं। वहीं, काफी समय से जीरकपुर में रह रहे थे। यह युग डेली कैसिअस के नाम पर कैटरिंग का काम करते थे। इन्होंने लेबर के काफी मुलाजिम रखे हुए थे।
 
दसवीं और 12वीं पास हैं आरोपी
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आरोपी प्रमोद कुमार 29 साल का है। 12वीं कक्षा तक उसने पढ़ाई की हुई है। जबकि अजय कुमार 34 साल का है। वहीं, दसवीं तक पढ़ा हुआ है। दोनों ही जीरकपुर में एक ही घर में रहते थे।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!