पंजाब दे शेर ने प्रमोशनल एक्टिविटीज़ के दौरान फैन्स को वितरित किए कंपलीमेंटरी पास और गिफ्ट हैंपर्स

Edited By ashwani,Updated: 07 Mar, 2024 02:32 AM

punjab de sher gives complimentary pass and gift hampers

सिलेब्रिटी क्रिकेट लीग (सीसीएल) का जादू शहर के युवाओं को अति उत्साहित कर रहा है। आगामी आठ और नौ मार्च को मोहाली स्थित पंजाब क्रिकेट ऐसोसियेशन (पीसीए) स्टेडियम में सिने सितारे के बीच आयोजित होने वाले तीन मैचों के लिये युवाओं में भारी क्रेज देखने को...

चंडीगढ़, सिलेब्रिटी क्रिकेट लीग (सीसीएल) का जादू शहर के युवाओं को अति उत्साहित कर रहा है। आगामी आठ और नौ मार्च को मोहाली स्थित पंजाब क्रिकेट ऐसोसियेशन (पीसीए) स्टेडियम में सिने सितारे के बीच आयोजित होने वाले तीन मैचों के लिये युवाओं में भारी क्रेज देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में सीसीएल ट्राफी की प्रबल दावेदार और होम टीम पंजाब दे शेर ने शहर के विभिन्न स्थानों में प्रोमोशनल एक्टिविटीज आयोजित कर सभी को मैच देखने का न्यौता दिया। टीम के लीग स्टार्स - बब्बल राय और नींजा ने अपने फैन्स के साथ न केवल बर्थडे केक काटा बल्कि उनके साथ खूब मस्ती भी की। टीम ने ऐलांते माल, चंडीगढ़ युनिवर्सिटी, चंडीगढ़ ग्रुप आफ कॉलेजेस, देव समाज काॅलेज, सीपी माल और साथ लगती मार्केट का दौरा किया। इन प्रोमोशन के दौरान टीम ने लगभग तीन हजार से अधिक युवाओं को मैच देखने का निमंत्रण दिया। टीम स्टार्स ने अधिकांश के साथ सेल्फी भी खिंचवाई और लगभग 200 वीआईपी पास और 80 गिफ्ट हैंपर्स वितरित भी किये। हैंपर्स और पास प्राप्त करने वाले फैन्स ने टीम का आभार व्यक्त किया और भरोसा दिलाया कि वे पंजाब दे शेर की हौसला अफजाई करते रहेंगें।


8 मार्च की शाम को पंजाब दे शेर, बंगाल टाईगर्स के विरुद्ध खेलेगी जबकि अगले दिन नौ मार्च की शाम को टीम का मुकाबला रितेश देशमुख की अगुवाई वाली मुंबई हीरोज के साथ है। इस मैच में सोहेल खान, सुनील शेट्टी, जेनेलिया देशमुख आदि कई चर्चित चेहरे शामिल होंगें। टीम ओनर पुनीत सिंह और को-ओनर नवराज हंस ने बताया कि मैचों से पहले प्रमोशनल एक्टिविटीज का यह सिलसिला इसी तरह जारी रहेगा। टीम की आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से फैंस इन गतिविधियों और कंपलीमेंटरी मैच पास की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!