पंजाबी गायकी की शान गुरदास मान, उनके जन्मदिन पर आपको बताते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें

Edited By Updated: 04 Jan, 2017 03:53 PM

punjabi singer gurdas maan birthday today

पंजाब के जाने माने सिंगर जिन्होंने गायकी में सभी को अपना लोहा मनवाया, जिनके गाने हर उस शख्स के कानो में गूंजते हैं जो इनके फैन हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं पंजाबी गायकी की शान गुरदास मान की।

चंडीगढ़: पंजाब के जाने माने सिंगर जिन्होंने गायकी में सभी को अपना लोहा मनवाया, जिनके गाने हर उस शख्स के कानो में गूंजते हैं जो इनके फैन हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं पंजाबी गायकी की शान गुरदास मान की। गुरदास मान पंजाब के मशहूर सिंगर ही नहीं बल्कि एक्टर भी हैं। आज यानी 4 जनवरी इस महान संगीतकार का जन्मदिन है आज मान पूरे 60 साल के हो गए हैं। इसलिए उनके बर्थ-डे पर गुरदास की जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातों से आपको रूबरू करा रहा हैं। 

ऐसे हुए मान पॉपुलर...
गुरदास मान का जन्म गुरूओं की धरनी माने जानी वाले पंजाब के गिद्दड़बाहा, जिला मुक्तसर जिला में 4 जनवरी 1957 को हुआ। उन्हें गीत "दिल दा मामला और उनकी फिल्म जी आया नूं " से कुछ ऐसी पॉपुलैरिटी मिली कि गुरदास मान पंजाब का मान बन गए। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई मलोट में शुरू हुई और फिर आगे की पढ़ाई के लिए पटियाला आ गए।

कॉलेज टाइम में मिले कई अवॉर्ड...
कॉलेज के दिनों में मान ने विभिन्न विश्वविद्यालयों द्वारा आयोजित युवक मेलों में हिस्सा लिया और कई पुरस्कार जीते। इतना ही नहीं, मान खेलों में भी उत्साह के साथ हिस्सा लेते थे। कई एथलेटिक प्रतिस्पर्धाओं में और राष्ट्रीय चैम्पियनशिप स्तर तक पदक जीते। मान जूडो में ब्लैक बेल्टर हैं।
मान के हिस्से कई एलबम और बेहद मकबूल गीतों की लड़ी है। जिन दिनों मान ने गाना शुरू किया उन दिनों सोलो गायकी के लिए मार्केट नहीं थी। मान ने एक नहीं कई ड्यूट जोडिय़ों के साथ गाने के लिए मना किया और खुद को एक सोलो सिंगर के रूप में स्थापित किया। मान के बहुत कम गीत हैं जो साथी कलाकार के साथ गाए गए हैं।

गीत 'अपणा पंजाब' को मिला था बेस्ट सॉन्ग का अवार्ड...
मान के गीत अपणा पंजाब को 1998 में बम्र्घिम में बेस्ट सॉन्ग का अवार्ड भी दिया गया। अभिनय में भी गुरदास मान का कोई मुकाबला नहीं हैं। फिल्म शहीद उधम सिंह और जी आया नूं जो इन्होंने अपनी साथी एक्टर नीरू भाजवा के साथ की इसके उदाहरण के लिए देखी जा सकती है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!