Breaking




सीएचबी में एसडीओ, जेई व र्क्लक समेत 89 पदों पर होगी नियमित भर्ती

Edited By Ajay Chandigarh,Updated: 02 Oct, 2022 06:46 PM

recruitment was given approval in the meeting of the board of directors

चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड काफी सालों बाद नियमित भर्ती करने जा रहा है। बोर्ड में सब डिविजनल इंजीनियर, असिस्टेंट आर्किटेक्ट, जूनियर इंजीनियर, लॉ ऑफिसर, क्लर्क सहित करीब 89 के करीब तकनीकी और गैर-तकनीकी पदों पर भर्ती होने जा रही है। जिसके लिए बोर्ड की तरफ...

चंडीगढ़,(राजिंद्र शर्मा)। चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड काफी सालों बाद नियमित भर्ती करने जा रहा है। बोर्ड में सब डिविजनल इंजीनियर, असिस्टेंट आर्किटेक्ट, जूनियर इंजीनियर, लॉ ऑफिसर, क्लर्क सहित करीब 89 के करीब तकनीकी और गैर-तकनीकी पदों पर भर्ती होने जा रही है। जिसके लिए बोर्ड की तरफ से नोटिस जारी कर दिया गया है। भर्ती के लिए परीक्षा समेत अन्य सभी प्रक्रिया पूरी करने के लिए बोर्ड की तरफ से जल्द ही एजेंसी फाइनल कर ली जाएगी। सीएचबी की बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में भर्तियां निकालने का फैसला लिया गया था।

 

 

इस संबंध में सीएचबी के एक अधिकार ने बताया कि वर्ष 1992 में एसडीओ की नियमित भर्ती निकाली गई थी। उसके बाद बीच-बीच में कुछ पदों पर भर्तियां हुईं, लेकिन इतने बड़े स्तर पर भर्ती कभी नहीं हुई। इन पदों को भरे जाने के बाद सीएचबी के कार्यों में तेजी आएगी। उन्होंने कहा कि सीएचबी की तरफ से पहले भी कुछ पदों पर भर्ती करने के लिए एक एजेंसी को पत्र लिखा गया था। हालाकि कुछ कारणों के चलते इस भर्ती प्रक्रिया को थोड़ी देरी से शुरु किया गया है।

 

 

बता दें कि सोमवार से योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करना शुरु कर सकते हैं, जबकि 31 अक्तूबर तक आवेदन जमा करवाए जा सकते हैं। जबकि 4 नवंबर तक फीस जमा करवाई जा सकेगी। भर्ती के बाद कर्मचारियों को डीसी रेट्स पर भरी गई समान पोस्ट के बराबर वेतन का भुगतान किया जाएगा और तीन साल या उससे अधिक समय के लिए प्रोबेशन पीरियड के दौरान इस वेतन में भी बढ़ोत्तरी की जा सकती है। भर्ती को लेकर योग्यता, आयु व अनुभव समेत अन्य सभी तरह की जानकारी चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड की वेबसाइट www.chbonline.in पर जाकर चैक की जा सकती है। सीएचबी में नई भर्ती से विभिन्न विभागों में कर्मचारियों की कमी भी पूरी हो जाएगी, क्योंकि कर्मचारियों की कर्मी के चलते विभाग का काम प्रभावित हो रहा था, जिसके लिए पिछले काफी समय से विभाग भर्ती की मांग कर रहे थे।
 

 

पहले इतने पद भरने का हुआ था फैसला :
बता दें कि सीएचबी की सितंबर 2021 में हुई बैठक में क्लर्क के 40 पदों को भरने के लिए फैसला लिया गया था। उस समय बताया गया था कि सीएचबी में क्लर्क के 72 पद खाली हैं। फैसला हुआ था कि इनमें से 6 पद पदोन्नति से भरे जाएंगे और बाकी बचे 66 पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। हालांकि फिर 50 पदों को ही भरने का फैसला लिया गया था। इस भर्ती को पूरा करने के लिए सीएचबी ने संबंधित एजेंसी को पत्र भी लिख दिया था, लेकिन सीएचबी के भर्ती नियमावली में कुछ बदलाव किए जाने थे, जिसकी वजह से इस भर्ती में देरी हुई है।
 

 

इन पदों पर होगी भर्ती -
  क्लर्क -                   50
 जेई (बिल्डिंग) -        15
 जेई इलेक्ट्रिकल -        7
 जेई (पब्लिक हेल्थ) -   5
 एसडीओ इलेक्ट्रिकल - 1
 एसडीओ (बिल्डिंग) -   4
 जूनियर ड्राफ्ट्समैन -  3
 असिस्टेंट आर्किटेक्ट - 1
 लॉ ऑफिसर -            1

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!