दिल्ली एयरपोर्ट पर हादसा, लैंडिंग के ठीक बाद एयर इंडिया विमान में लगी आग

Edited By Updated: 22 Jul, 2025 06:54 PM

accident at delhi airport air india plane caught fire just after landing

दिल्ली एयरपोर्ट पर आज बड़ा हादसा देखने को मिला है. जहां, हांगकांड से दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड करने वाली एयर इंडिया के विमान में आग लग गई. बताया जा रहा है कि यह आग विमान के सहायक विद्युत इकाई में लगी थी. राहत की बात रही कि समय रहते सभी यात्रियों को...

नेशनल डेस्क: दिल्ली एयरपोर्ट पर मंगलवार को एयर इंडिया की फ्लाइट में आग लगने की घटना सामने आई। हांगकांग से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की उड़ान संख्या AI-315 के सहायक पावर यूनिट (APU) में लैंडिंग के तुरंत बाद आग लग गई। राहत की बात यह रही कि सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित बाहर निकल गए।

लैंडिंग के तुरंत बाद लगी आग

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि मंगलवार को हांगकांग से दिल्ली पहुंची उड़ान संख्या AI-315 जब गेट पर पार्क हुई और यात्री उतरने लगे, तभी सहायक विद्युत इकाई (APU) में अचानक आग लग गई। हालांकि सिस्टम डिजाइन के मुताबिक APU ने स्वतः ही खुद को बंद कर लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

विमान को हुआ हल्का नुकसान

एयर इंडिया की ओर से जारी बयान में कहा गया कि आग लगने से विमान को कुछ नुकसान हुआ है। इसके बावजूद सभी यात्री और चालक दल सामान्य रूप से सुरक्षित उतर गए। फिलहाल विमान को आगे की तकनीकी जांच के लिए रोक दिया गया है और इस घटना की सूचना नियामक प्राधिकरण को दे दी गई है।

क्या है APU?

APU यानी Auxiliary Power Unit विमान की पूंछ में लगा एक छोटा गैस टर्बाइन इंजन होता है। यह मुख्य इंजनों और बाहरी पावर स्रोतों के बिना विमान को बिजली और जरूरी शक्ति प्रदान करता है। उड़ान के दौरान APU कंप्रेस्ड एयर पैदा करता है, जिसका उपयोग मुख्य इंजनों को शुरू करने के लिए किया जाता है। इसी हिस्से में आग लगने से यह घटना हुई।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!