PM मोदी बोले- देश के लिए बहुत ही गौरवपूर्ण होगा संसद का मॉनसून सत्र

Edited By Updated: 21 Jul, 2025 10:45 AM

pm modi said monsoon session of parliament will be very proud for the country

संसद का मॉनसून सत्र 21 जुलाई से शुरू होकर 21 अगस्त तक चलने वाला है। इस दौरान कुल 21 बैठकें होंगी। सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद परिसर में मीडिया से बात करते हुए मॉनसून को नवीनता और नवसृजन का प्रतीक बताया और इसे देश के लिए...

नेशनल डेस्क: आज यानि की सोमवार 21 जुलाई से संसद का मॉनसून सत्र शुरू हो रहा है। यह सत्र 21 जुलाई से 21 अगस्त तक चलेगा। इस सत्र की शुरुआत पर पीएम नरेंद्र मोदी ने एक महत्वपूर्ण संबोधन दिया। इस संबोधन के दौरान पीएम ने देश के लिए कई सकारात्मक बातों का जिक्र किया।

मॉ़नसून और अर्थव्यवस्था पर PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बारिश हर परिवार की अर्थव्यवस्था के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और आने वाले दिनों में देश को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने इस मॉनसून सत्र को राष्ट्र के लिए 'गौरवपूर्ण' सत्र बताया। पीएम ने जोर दिया कि मॉनसून नवीनता और नवसृजन का प्रतीक है। उन्होंने यह भी बताया कि देश में मौसम बहुत अच्छे ढंग से आगे बढ़ रहा है और कृषि के लिए लाभदायक मौसम की खबरें हैं। इसी के साथ उन्होंने इस बात पर खुशी जताई कि बारिश किसानों, देश की ग्रामीण अर्थव्यवस्था और हर परिवार की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। वहीं पीएम ने एक और महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 10 सालों में इस बार 3 गुना पानी का भंडार हुआ है, जिसका आने वाले दिनों में देश के अर्थतंत्र को बहुत लाभ होगा.

PunjabKesari

ऑपरेशन सिंदूर और सैन्य शक्ति

प्रधानमंत्री ने 'ऑपरेशन सिंदूर' का भी जिक्र किया, जिसके तहत 22 मिनट के अंदर आतंकवादियों के आकाओं के घरों को जमींदोज कर दिया गया था. उन्होंने कहा कि दुनिया ने इस ऑपरेशन के दौरान भारतीय सेना का सामर्थ्य देखा. पीएम ने बताया कि 'मेड इन इंडिया' सैन्य शक्ति के इस नए रूप की ओर दुनिया बहुत आकर्षित हुई है। उन्होंने कहा कि जब भी वे दुनिया के लोगों से मिलते हैं, तो भारत द्वारा बनाए जा रहे 'मेड इन इंडिया' हथियारों के प्रति दुनिया का आकर्षण बढ़ता ही जा रहा है।

नक्सलवाद पर विजय और 'ग्रीन जोन' भारत

सुरक्षा बलों के बारे में बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज हमारे सुरक्षा बल एक नए आत्मविश्वास और नक्सलवाद को खत्म करने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने गर्व व्यक्त किया कि आज कई जिले नक्सलवाद से मुक्त हैं और देश में माओवाद और नक्सलवाद का दायरा छोटा हो रहा है। पीएम ने कहा, "हमें गर्व है कि बंदूक के आगे हमारे देश का संविधान जीत रहा है।" उन्होंने बताया कि जो जोन पहले 'रेड जोन' थे, वो अब देश के लिए 'ग्रीन जोन' बनते जा रहे हैं और इस सत्र में देश के इस गौरवगान को पूरा देश सुनेगा और हर सांसद से सुनेगा।

भारत की 'तीसरी अर्थव्यवस्था' बनने की ओर

प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की अर्थव्यवस्था का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया कि पहले हम दुनिया में 10वें नंबर की अर्थव्यवस्था थे, लेकिन अब हम दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहे हैं। पीएम ने कहा कि भारत दुनिया के मंच पर अपनी ताकत से दस्तक दे रहा है। उन्होंने याद दिलाया कि जब 2014 में जिम्मेदारी मिली थी, तब देश 'फ्रैजाइल फाइव' के चरण से गुज़र रहा था. अब भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में तेज़ गति से आगे बढ़ रहा है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!