Breaking




सेल्फ फाइनैंस स्कीम: सैक्टर-51 फ्लैट्स की हफ्ते में मिलेगी पजेशन

Edited By pooja verma,Updated: 17 Dec, 2019 11:52 AM

self finance scheme possession of sector 51 flats in a week

चंडीगढ़ हाऊसिंग बोर्ड ने सेल्फ फाइनैंस स्कीम के तहत सैक्टर-51 में फ्लैट्स का काम पूरा कर लिया है।

चंडीगढ़ (राजिंद्र): चंडीगढ़ हाऊसिंग बोर्ड ने सेल्फ फाइनैंस स्कीम के तहत सैक्टर-51 में फ्लैट्स का काम पूरा कर लिया है। अब बोर्ड द्वारा सप्ताह के अंदर यहां बने फ्लैट्स की पजेशन देना शुरू कर दिया जाएगा। इससे पहले इसी साल जून में इन फ्लैट्स की पजेशन दी जानी थी लेकिन यहां वायर शिफ्ट करने में देरी के चलते फ्लैट्स का काम काफी समय तक रुका रहा। 

 

इस संबंध में बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि उन्होंने 200 टू बी.एच.के. फ्लैट्स का निर्माण किया गया है लेकिन कुछ फ्लैट्स पहले ही सरैंडर कर दिए गए थे। अब उन्होंने यहां 135 फ्लैट्स की पजेशन देनी है। इसी सप्ताह प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि कंस्ट्रक्शन में कुछ देरी के चलते वह दिसम्बर में पजेशन दे रहे हैं।

 

हर फ्लोर पर इतने फ्लैट्स बने 
इस स्कीम के तहत हर फ्लोर में 50 के करीब फ्लैट्स का निर्माण किया गया है। बोर्ड के अनुसार फ्लैट का कवर एरिया के अतिरिक्त पार्किंग और बालकनी का एरिया शामिल किया गया है। सभी चार फ्लोर में ड्राइंग, डाइनिंग रूम, किचन, दो बैडरूम, ड्रेसिंग रूम और स्टोर शामिल हैं। सभी कमरों के साथ टॉयलेट अटैच हैं। बोर्ड ने तीन साल में ये फ्लैट्स का काम पूरा करने का फैसला लिया था। 

 

इसी साल जून में इनकी पजेशन देने का काम करना था लेकिन इस एरिया से निकलती हुई वायर को शिफ्ट नहीं किया गया है। यही कारण है कि इलैक्ट्रिसिटी डिपार्टमैंट को बाद में इस वायर को शिफ्ट करने का काम दिया गया, जिसके चलते कई माह तक काम लटका रहा है। 

 

वर्ष 2016 में स्कीम निकाली थी
बता दें कि वर्ष 2016 में बोर्ड ने ये स्कीम निकाली थी। फ्लैट की कीमत 69 लाख रुपए रखी गई थी, लेकि न अब देरी के चलते इसमें थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है। बोर्ड के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ था कि जब किसी हाउसिंग स्कीम के लिए इतने कम ब्रोशर आए थे जबकि यह स्कीम आठ साल बाद शहर में लॉन्च की गई थी। 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!