Edited By Anu Malhotra,Updated: 14 Jul, 2025 07:58 PM

गोरखपुर जिले के गोला थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। अतरौला गांव में एक पति ने पारिवारिक विवाद के चलते अपनी ही पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोप है कि आरोपी पति ने पत्नी के सिर पर...
नेशनल डेस्क: गोरखपुर जिले के गोला थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। अतरौला गांव में एक पति ने पारिवारिक विवाद के चलते अपनी ही पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोप है कि आरोपी पति ने पत्नी के सिर पर सिलबट्टे से कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह सब कुछ महिला का 13 वर्षीय बेटा अपनी आंखों के सामने देख रहा था।
पत्नी की कमाई पर चल रहा था पति का घर, फिर भी करता था पैसे की मांग
मृतका आशा भारती कस्तूरबा गांधी विद्यालय में शिक्षिका थीं और अपने बेटे के साथ रहती थीं। वहीं पति रवि प्रताप मेडिकल स्टोर चलाता था, लेकिन फिर भी हर महीने आशा से 15,000 रुपये की मांग करता था। जब आशा ने पैसे देने से इनकार कर दिया, तो रवि बुरी तरह भड़क गया। रविवार रात भी इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। उसी रात रवि ने पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया।
वारदात के समय कमरे में मौजूद था बेटा, चीखकर मांगी मदद
घटना के वक्त आशा भारती अपने बेटे के साथ कमरे में सो रही थीं। रात में रवि प्रताप ने अचानक सिलबट्टा उठाया और सोती हुई पत्नी के सिर पर लगातार कई वार किए। मां की चीखें सुनकर बेटा जागा और जब उसने देखा कि उसके पिता ने मां पर हमला किया है, तो उसने शोर मचाया और अपने पिता को रोकने की कोशिश की। इस पर आरोपी पिता ने बेटे पर भी हमला करने की कोशिश की, लेकिन वह किसी तरह वहां से भाग निकला और आसपास के लोगों को बुला लाया।
आरोपी फरार, पुलिस कर रही तलाश
स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल आशा को तत्काल बीआरडी मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। वहीं, आरोपी रवि प्रताप घटना के बाद से फरार है। पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
सामाजिक सवाल और नाराज़गी
यह मामला केवल एक हत्या का नहीं, बल्कि सामाजिक व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा करता है। एक शिक्षिका, जो खुद घर चला रही थी, को पैसों के लिए मानसिक और अब शारीरिक प्रताड़ना झेलनी पड़ी। पुलिस के अनुसार, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित परिवार का कहना है कि आरोपी को सख्त से सख्त सजा मिलेगी।