गर्मियों की छुट्टियों में रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेनें

Edited By ,Updated: 31 Mar, 2016 03:45 PM

special train for summer vacation from railway

गर्मियों को लेकर रेलवे विशेष गाडिय़ां चलाने जा रहा है। यह सभी ट्रेनें एक अप्रैल से चलेंगी, जिसके लिए रेलवे ने अपनी व्यवस्थाएं पूरी कर ली हैं।

चंडीगढ़। गर्मियों को लेकर रेलवे विशेष गाडिय़ां चलाने जा रहा है। यह सभी ट्रेनें एक अप्रैल से चलेंगी, जिसके लिए रेलवे ने अपनी व्यवस्थाएं पूरी कर ली हैं।  अंबाला रेल मंडल के डीआरएम दिनेश कुमार व सीनियर डीसीएम प्रवीण गौड़ द्विवेदी ने बताया कि गाड़ी संख्या 04411 दिल्ली से माता वेष्णो देवी कटड़ा तथा 04112 माता वेष्णो देवी कटड़ा से दिल्ली के लिए, गाड़ी संख्या 04416 नई दिल्ली से लखनऊ तथा गाड़ी संख्या 04417 लखनऊ से नई दिल्ली, गाड़ी संख्या 04408 दिल्ली से दरभंगा तथा 04407 दरभंगा से दिल्ली के लिए चलेगी।
 
इसके अलावा गाड़ी संख्या 04418 हजरत निजामुद्दीन से पुणे तथा 04417 पुणे से हजरत निजामुद्दीन, गाड़ी संख्या 0441 आनंद विहार से उधमपुर तथा 04402 उधमपुर से आनंद विहार तक, गाड़ी संख्या 22913 मुंबई सेंट्रल से नई दिल्ली तथा 22914 नई दिल्ली से मुंबई सेंट्रल तक, गाड़ी संख्या 22919 अहमदाबाद से दिल्ली सराय रोहिल्ला तथा 22920 दिल्ली सराय रोहिल्ला से अहमदाबाद तक चलेगी। इसी तरह गाड़ी  संख्या 02503 कामाख्या से आनंद विहार 02504 आनंद विहार से कामाख्या तक चला करेंगी।
 
गाड़ी संख्या 02171 मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से जम्मू तवी तथा 02171 जम्मू तवी से मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस, गाड़ी संख्या 04924 चंडीगढ़ से गोरखपुर तथा 04923 गोरखपुर से चंडीगढ़, 02107 लोकमान्य तिलक टर्मिनस से लखनऊ, 02108 लखनऊ से लोकमान्य तिलक टर्मिनस तक, गाड़ी संख्या 02125 नागपुर से अमृतसर तथा 02126 अमृतसर से नागपुर, गाड़ी संख्या 01707 जबलपुर से अटारी तथा 01708 अटारी से जबलपुर, गाड़ी संख्या 05717 कटिहार से फिरोजपुर तथा 05718 फिरोजपुर से कटिहार तक चलेगी।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!