वेरका पनीर अब मिलेगा नए लुक में

Edited By Updated: 30 Mar, 2016 06:25 PM

verka paneer will get a new look now

ग्राहकों को बेहतरीन उत्पाद प्रदान के उद्देश्य से वेरका ने अपने पनीर को एक नए वैक्यूम-सील्ड पैक में प्रस्तुत किया है।

मोहाली : ग्राहकों को बेहतरीन उत्पाद प्रदान के उद्देश्य से वेरका ने अपने पनीर को एक नए वैक्यूम-सील्ड पैक में प्रस्तुत किया है। वैक्यूम सील वेरका पनीर की ताजगी को लंबे समय तक बनाए रखता है और यह 10 दिन तक एकदम ताजा बना रहता है। मिल्कफैड चेयरमैन अमरजीत सिद्धू ने कहा कि ''वेरका पनीर हमेशा से ही ग्राहकों की पहली पसंद बना हुआ है। 

 

थर्मोफोर्मिग मशीन की नई तकनीक को अपनाने के साथ हमने ग्राहकों के लिए बेस्ट क्वालिटी उत्पाद को प्रस्तुत किया है। इसके साथ ही पनीर के पौष्टिक गुणों को भी पहले के समान बनाए रखा गया है। वेरका पनीर एक सहज और एकसमान टैक्सचर के साथ बेहतरीन है। इसे उपयोग करना भी आसान है और इसे आसानी से काटा, तला या पसंद के अनुसार ग्रेटेड किया जा सकता है। नया पनीर सभी रिटेल दुकानों और ट्राईसिटी में वेरका बूथों पर उपलब्ध है। 200 ग्राम पैक का दाम 55 रुपये है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!